scorecardresearch
 

भारत को जल्द मिलेगी सिंगल डोज वैक्सीन स्पुतनिक लाइट, रूसी टीके की दूसरी खेप भी आई

इस वैक्सीन की एक डोज के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 948 रुपये है, जिस पर 5 फीसदी का जीएसटी लगेगा. यानी टीके की एक डोज करीब एक हजार रुपये में पड़ेगी.

Advertisement
X
स्पुतनिक-वी (फाइल फोटो)
स्पुतनिक-वी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेलंगाना पहुंची स्पुतनिक-वी की दूसरी खेप
  • हैदराबाद में शुक्रवार को लगी थी पहली डोज़

देश भर में कोरोना के संक्रमण ने कहर बरपा रखा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से रोजाना के मामलों में कमी देखी जा रही है. वहीं देशभर में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. इसी बीच रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी की दूसरी खेप भी भारत पहुंच चुकी है. रविवार को तेलंगाना में स्पुतनिक वी की दूसरी खेप भारत पहुंची है. बता दें कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ अब रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी की डोज भी भारत में लगनी शुरू हो गई है. शुक्रवार को हैदराबाद में पहली डोज लगाई गई है.

भारत में रूसी राजदूत एन कुदाशेव कहते हैं, "स्पुतनिक वी रूसी-भारतीय टीका है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत में इसका उत्पादन धीरे-धीरे प्रति वर्ष 850 मिलियन खुराक तक बढ़ाया जाएगा. जल्द ही भारत में एकल-खुराक टीका स्पुतनिक लाइट पेश करने की योजना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्पुतनिक वी की प्रभावशीलता दुनिया में प्रसिद्ध है. रूस में, 2020 की दूसरी छमाही से नागरिकों को टीकाकरण के लिए इसका सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है. रूसी विशेषज्ञों ने घोषणा की कि यह नए COVID19 स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावी है.

क्लिक करें- स्पुतनिक को क्लियरेंस: एक डोज करीब 1000 रुपये की, देखें- किसने लिया पहला शॉट

भारत में स्पुतनिक की पहली डोज़
गौरतलब है कि इस टीके की दो डोज लगवानी जरूरी है. जानकारी के मुताबिक इस वैक्सीन की एक डोज के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 948 रुपये है, जिस पर 5 फीसदी का जीएसटी लगेगा. यानी टीके की एक डोज करीब एक हजार रुपये में पड़ेगी. वहीं कोरोना से जंग में लड़ रहे भारत के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम रहा क्योंकि देश में तीसरे वैक्सीन की शुरुआत हो गई. रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी की डोज भारत में लगनी शुरू हो गई है और हैदराबाद में पहली डोज लगाई गई. डॉक्टर दीपक सापरा ने सबसे पहले इसकी खुराक ली. डॉक्टर सापरा ने बताया कि जून के दूसरे-तीसरे हफ्ते तक यह भारत में काफी मात्रा में उपलब्ध हो जाएगी.

अब तक 18.22 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन
देश में अब तक 18.22 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 18,21,99,668 खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को टीकाकरण अभियान के 120वें दिन टीके की 17,14,247 खुराक दी गईं. जिसमें पहली खुराक लेने वाले 11.19 लाख लाभार्थी और दूसरी खुराक लेने वाले 5.95 लाख लाभार्थी शामिल हैं. कोविड वैक्सीन की अब तक दी गई कुल खुराकों में से 96.42 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली डोज और 66.41 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement