scorecardresearch
 

नए साल के दूसरे दिन भी रिंग रोड पर लगा लंबा जाम

नए साल का पहला मंगलवार होने के कारण यमुना बाज़ार के हनुमान मंदिर में दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा जिसके चलते वहां पैदल चलने वालों की संख्या रोज़ के मुकाबले ज़्यादा रही.

Advertisement
X
रिंग रोड पर जाम
रिंग रोड पर जाम

Advertisement

साल 2018 के पहले ही दिन भीषण ट्रैफिक जाम से जूझने के बाद 2 जनवरी को भी दिल्ली में ट्रैफिक जाम देखने को मिला. आश्रम से मूलचंद तो वहीं यमुना बाज़ार इलाके में मंगलवार को ट्रैफिक जाम देखने को मिला.

नए साल का पहला मंगलवार होने के कारण यमुना बाज़ार के हनुमान मंदिर में दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा जिसके चलते वहां पैदल चलने वालों की संख्या रोज़ के मुकाबले ज़्यादा रही.

इसके अलावा जो लोग अपनी गाड़ियों से मंदिर पहुंचे थे, उन्होंने गाड़ियां सड़कों पर ही पार्क कर दी, जिसके चलते वहां ट्रैफिक रेंग रेंग कर चला. आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली, आईटीओ और साउथ दिल्ली से कश्मीरी गेट आईएसबीटी जाने वाले लोग इसी रोड का इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में यहां यातायात का दवाब पहले ही बहुत ज़्यादा होता है और मंदिर में दर्शन करने आए लोगों के कारण भीड़ और ज़्यादा बढ़ गई. आखिरकार दोपहर बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने छत्ता रेल से हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले रोड को बंद कर दिया जिसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की गई.

Advertisement

इसके अलावा आश्रम से मूलचंद और एम्स जाने वाली सड़क पर भी लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम से दो चार होना पड़ा. यहां रिंग रोड पर बने लाजपत नगर फ्लाईओवर पर मरमम्त का काम चल रहा है जिसके चलते पुल पर यातायात को रोक दिया गया है और वैकल्पिक रास्तों से ट्रैफिक को निकाला जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद मंगलवार को यहां भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला. दरअसल नोएडा से डीएनडी के ज़रिए दिल्ली आने वाले लोग हों या फिर पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद से सराय काले खां होते हुए मूलचंद और एम्स के साथ साथ गुरुग्राम जाने वाले लोग रिंग रोड के इसी हिस्से का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक रास्ते के बावजूद बडी संख्या में इस सड़क का इस्तेमाल करने के कारण मंगलवार को यहां जाम देखने को मिला.

दरअसल तीन दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग अपने दफ्तरों के लिए निकले जिसके चलते सड़क पर गाड़ियों का दवाब बहुत ज्यादा रहा और यही ट्रैफिक जाम का एक बड़ा कारण बना. 

Advertisement
Advertisement