दिल्ली में ऑड-इवन योजना के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक कम होने से लोगों को राहत जरूर होगी लेकिन अब ज्यादा दिन तक सड़कें खाली नजर नहीं आएंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में सेकेंड हैंड कारों की सेल तो बढ़ ही रही है साथ ही CNG किट भी तेजी से लग रही है.
ऑड-इवन की वजह से सीएनजी किट लगाने वाले डीलर्स के यहां लंबी लाइन लग रही है. सामान्य गाड़ियां ही नहीं बल्कि लोग सेकेंड हैंड लग्जरी गाड़ियों को भी खरीद रहे हैं और उसमें CNG किट लगवा रहे हैं.
दिल्ली के एकमात्र CNG स्टीकर लगाने वाले सेंटर सीजीओ कॉम्पलेक्स में भी पुरानी गाड़ियों में CNG किट लगाकर आने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है.