scorecardresearch
 

राजधानी के सरकारी स्कूलों में दिखी PTM की रौनक!

शनिवार को दोबारा PTM के मौके पर दिल्ली के शिक्षामंत्री भी कोंडली के गर्ल्स स्कूल में बच्चों और पेरेंट्स से बातचीत करने पहुंचे. बच्चे और पेरेंट्स काफी उत्साहित नजर आए और शिक्षा मंत्री से भी खूब बातें की.

Advertisement
X
30 जुलाई को किया गया था पहली पीटीएम का आयोजन
30 जुलाई को किया गया था पहली पीटीएम का आयोजन

Advertisement

राजधानी के स्कूलों में शनिवार सुबह से रौनक का माहौल बना रहा. PTM 2 के मौके पर हर स्कूल में पूरी तैयारी नजर आई. स्कूल अभिवावकों के स्वागत में तैयार दिखे. PTM का ये दूसरा मौका रहा जब बच्चों और पेरेंट्स ने इसमें जमकर हिस्सा लिया.

इससे पहले स्कूलो में PTM का आयोजन 30 जुलाई को किया गया था. शनिवार को दोबारा PTM के मौके पर दिल्ली के शिक्षामंत्री भी कोंडली के गर्ल्स स्कूल में बच्चों और पेरेंट्स से बातचीत करने पहुंचे. बच्चे और पेरेंट्स काफी उत्साहित नजर आए और शिक्षा मंत्री से भी खूब बातें की. इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट का भी दावा किया.

बच्चों के साथ साथ टीचर्स और पेरेंट्स भी काफी उत्साहित नजर आए. इसके अलावा शिक्षामंत्री ने हर तीन-चार महीने में PTM का अयोजन करने की बात कही और शिक्षक और बच्चों के बीच मां-बाप की भूमिका को भी स्पष्ट करने पर जोर दिया. टीचर्स ने कहा कि मज़ा आता हैं जब पेरेंट्स आकर हमसे बच्चों के बारे में पूछते हैं और अगली बार इम्प्रूवमेंट भी दिखती है. अगली बार PTM के आयोजन का जिम्मा शिक्षामंत्री ने स्कूलों और टीचर्स पर ही छोड़ दिया है.

Advertisement
Advertisement