पूरा देश इस समय दुर्गा पूजा, रामलीला और मुहरर्म की तैयारियों में जुटा है. त्यौहार के इस मौसम में सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को सतर्क रहने को कहा है. एडवाइजरी के मुताबिक इस दौरान थोड़ी सी कहा-सुनी भी सांप्रदायिक तनाव में बदल सकती है.
इसीलिए दिल्ली पुलिस को मामूली अपराध पर भी नजर रखने को कहा गया है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक दुर्गा पूजा, रामलीला और मुहर्रम के दौरान आयोजित धार्मिक आयोजन आतंकियों के निशाने पर हो सकते हैं. वहीं सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील इलाकों में सतर्क रहने की जरूरत है.
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि त्योहार की इस मौसम में छेड़खानी, चंदा इकट्ठा करने, दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन, ताजिया निकलने के दौरान पीपल और केले के वृक्ष काटे जाने को लेकर विवाद हो सकता है.
दिल्ली पुलिस को जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि पहले भी उत्तेजक गानों, तेज म्यूजिक, दूसरे धर्म के लोगों पर रंग फेंकने, विवादित स्थलों पर प्रतिमाएं स्थापित करने, हिंदू धर्म में पवित्र माने जाने वाले पेड़ों को काट देने, शिया और सुन्नियों के बीच रिवाजों के अंतर के कारण सांप्रदायिक तनाव बढ़ते देखा जा चुका है.
1 अक्टूबर को मुहर्रम के मौके पर जगह-जगह से ताजिया निकलने के दौरान किसी तरह का विवाद ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ताजियादारानों से मुलाकात की.
Meeting with Taziyadaran 4peaceful conduct of #Muharram @LtGovDelhi @DelhiPolice @sbksinghips @Ravindra_IPS pic.twitter.com/lpRHwfm2rI
— DCP SHAHDARA (@DCP_Shd) September 27, 2017