scorecardresearch
 

त्योहारों की खरीदारी को लेकर दिल्ली के बाजारों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

सरोजिनी नगर मार्केट में हर गेट पर महिला और पुरुष पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा सके. इसके अलावा मिरर डिटेक्टर से गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

Advertisement
X
बाजार में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
बाजार में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

Advertisement

त्योहार की खरीदारी से बाजार गुलजार हैं. इसको देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सरोजिनी नगर और लाजपत नगर बाजार में तगड़े इंतजाम दिखने भी लगे हैं.

सरोजिनी नगर मार्केट में हर गेट पर महिला और पुरुष पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा सके. इसके अलावा मिरर डिटेक्टर से गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस किसी भी अप्रिय घटना की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती. दुकानदारों को भी सचेत किया गया है कि वे अपने दुकानों के आस-पास नजर बनाए रखें.

लाजपत नगर बाजार में भी सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह के एनक्रोचमेंट को हटा दिया गया है ताकि लोगों को खरीदारी के लिए ज्यादा से ज्यादा स्पेस मिले और पुलिस भी पूरे बाजार पर नजर रख सके. चारों तरफ CCTV कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement
Advertisement