scorecardresearch
 

दिल्ली: सेल्स टैक्स ऑफिस से 11 किलो सोना चोरी, पूछताछ के बाद चपरासी ने की खुदकुशी

दिल्ली के सेल्स टैक्स ऑफिस से 11 किलो सोना और 35 किलो चांदी की चोरी के बाद एक चपरासी ने खुदकुशी कर ली. यहां 10 मई को चोरी हुई थी, जिसके बाद चपरासी पीतांबर नायतू से पूछताछ की गई थी.

Advertisement
X
gold stolen from Sales tax office
gold stolen from Sales tax office

दिल्ली के सेल्स टैक्स ऑफिस से 11 किलो सोना और 35 किलो चांदी की चोरी के बाद एक चपरासी ने खुदकुशी कर ली. यहां 10 मई को चोरी हुई थी, जिसके बाद चपरासी पीतांबर नायतू से पूछताछ की गई थी.

Advertisement

आईटीओ में दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर के पास स्थित व्यापार भवन में सेल्स टैक्स का दफ्तर है. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि चोरी गया सोना-चांदी व्यापार और कर विभाग ने मार्च में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जब्त किया गया था. 10 मई को पुलिस में कराई गई शिकायत के मुताबिक, व्यापार और कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने कहा है कि जब्त किया गया सोना और चांदी एक सील्ड डिब्बे में व्यापार भवन की 13वीं मंजिल पर रखा था.

पुलिस ने बताया कि दफ्तर के बाहर दो गार्ड तैनात किए गए थे. शिकायत में कहा गया है जिस कमरे में सोना रखा था, उसमें घुसने के लिए शीशे के दरवाजे को तोड़ा गया. घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की थी. इनमें पीतांबर भी शामिल था.

Advertisement

17 मई को 47 साल के पीतांबर ने खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक, उसका शव रन्हौला इलाके स्थित उसके घर में पंखे से लटका पाया गया. पुलिस एडिशनल कमिश्नर (वेस्ट) ने बताया, 'हमें सुसाइड नोट मिला है. उसकी जांच की जा रही है.'

Advertisement
Advertisement