दिल्ली वालों को डेंगू और चिकनगुनिया का डंक बेहाल कर रहा है. हर तरफ लोग बीमार और परेशान हैं. अस्पतालों में लाइनें लगी हैं, लेकिन मॉस्किटों रिपेलेंट और आयुर्वेदिक दवा कंपनियों के लिए ये मौसम वरदान से कम नहीं है. एसोचैम के सर्वे के मुताबिक, इस सीज़न में कंपनियों की बिक्री 50 फीसदी बढ़ गई है.
दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया से मौत का आंकड़ा जैसे-जैसे बढ़ रहा है. लोगों में इसके प्रति डर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अब लोग इससे बचने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सर्वे रिपोर्ट के बाद हमने बाजार का रूख किया और जानने की कोशिश की क्या हाल है. जामिया नगर के एक मेडिकल स्टोर पर कई तरह के मॉस्किटो रिपेलेंट मौजूद थे.
कंपनियां ज़रूरत के हिसाब से अब अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट्स मार्केट में उतार रही हैं. हर्बल स्प्रे से लेकर बच्चों के कपड़ों पर लगने वाले स्टीकर भी मार्केट में मौजूद हैं. इनकी बिक्री भी खूब हो रही है. मेडिकल स्टोर मालिक की मानें तो, इस मौसम में अचानक बिक्री बढ़ी है. डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम है.
मॉस्किटों रिपेलेंट के अलावा सबसे ज्यादा मांग है गिलोय और पपीते के पत्ते से बने जूस की. पतंजलि स्टोर चलाने वाले अनिल का कहना है कि लोग इस वक़्त सबसे ज़्यादा गिलोय के जूस को ख़रीद रहे हैं और इसकी डिमांड भी दोगुनी हो गई है.