scorecardresearch
 

1984 सिख दंगाः जगदीश टाइटलर के खिलाफ केस चलेगा

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 1984 सिख दंगे मामले में सुनवाई के दौरान सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट खारिज करते हुए टाइटलर की भूमिका की फिर से जांच कराने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
जगदीश टाइटलर
जगदीश टाइटलर

1984 सिख दंगा मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर फिर से कानूनी शिंकजा कसना शुरू हो गया है. दिल्ली की एक निचली अदालत ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. कड़कड़डूमा कोर्ट ने पुलबंगश दंगा मामले में टाइटलर की भूमिका की नए सिरे से जांच के आदेश सीबीआई को दिए हैं.

Advertisement

आज भी सालता है 1984 का वह साल

कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया. क्लोजर रिपोर्ट में सीबीआई ने ये दावा किया था कि पुलबंगश में हुए दंगे में टाइटलर की मौजूदगी के पर्याप्त सबूत नहीं है. इसलिए उन पर केस नहीं बनता है.

अदालत में सीबीआई गवाहों के मुद्दे पर भी घिरी. सीबीआई पर आरोप है कि उन लोगों को गवाह बनाया गया, जिन्हें इस खौफनाक हादसे के बारे में पता भी नहीं था. जगदीश टाइटलर पर पुलबंगश इलाके में 3 सिखों की हत्या के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप है. टाइटलर ने ये दावा किया था कि दंगे के समय वो प्रधानमंत्री के आवास पर थे.

अमेरिका नहीं मानता 1984 के दंगों को जनसंहार

सीबीआई ने इस केस में सितंबर 2007 में टाइटलर को क्लीन चिट देते हुए पहली बार क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने दिसंबर 2007 में उसे मानने से इनकार कर दिया था. इसके बाद मार्च 2009 में एक बार फिर सीबीआई ने टाइटलर को क्लीन चिट देते हुए क्लोजर रिपोर्ट दायर की जिसे कोर्ट ने मंजूर भी कर लिया था.

Advertisement

1984 दंगों के दौरान पुलिस ने आंखें मूंदे रखी: CBI

दंगा पीड़ितों ने इसका विरोध किया और कोर्ट में चुनौती दी थी. अब कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई को एक बार फिर दंगों में टाइटलर की भूमिका की जांच शुरू करनी पड़ेगी.

इस फैसले को शीला सरकार के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा क्योंकि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement