scorecardresearch
 

गाजियाबाद में नरसंहार, एक ही परिवार के 7 लोगों की हत्‍या

गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में सात सदस्यों वाले एक पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है. इन लोगों की हत्या धारदार हथियार से की गई है.

Advertisement
X
परिवार के सभी 7 की हत्या
परिवार के सभी 7 की हत्या

गाजियाबाद में एक पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है. माता-पिता के साथ बच्चों और पोते-पोतियों को भी नहीं छोड़ा बेरहम हत्यारों ने. घर के भीतर जो भी मिला उसे हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया. कारोबारी सतीश, उनकी पत्नी, बेटे-बहू के साथ-साथ दो पोतियों और एक पोते को भी हत्यारों ने मार डाला.

Advertisement

यह परिवार गाजियाबाद के कोतवाली इलाके में नई बस्ती के एक घर में रहता था. इस परिवार में सात सदस्य थे.

हत्यारों ने बेरहमी से इन सभी लोगों की हत्या तेज धारदार हथियार से की. घर के मुखिया का नाम सतीश है और वो एक कारोबारी थे.

इस बेरहम हत्याकांड का पता तब चला, जब सतीश को रोज इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर घर में घुसे. घर में पड़ी लाशों को देखकर डॉक्टर साहब ने पड़ोसियों और पुलिस को खबर की.

2 शव घर के फर्स्ट फ्लोर पर और बाकी पांच शव सेकेंड फ्लोर पर मिले. सतीश को किडनी की समस्या थी, जिसके चलते डॉक्टर रोज उनको इंजेक्शन लगाने आते थे.

गाजियाबाद में एक साथ 7 हत्या से सनसनी फैल गई है. पूरे परिवार की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस भी जांच में जुटी हुई है. इस हत्याकांड में पुलिस को परिवार के ही किसी परिचित पर शक है. क्योंकि पुलिस के मुताबिक घर में हत्यारे फ्रेंडली तरीके से आए थे.

Advertisement
Advertisement