scorecardresearch
 

Republic Day 2024: डीटीसी बसों के कई रूट बदले गए, पढ़िए अपडेट्स 

दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी ने शुक्रवार 26 जनवरी 2024 को पड़ने वाले गणतंत्र दिवस के लिए नई यातायात व्यवस्था की है. गणतंत्र दिवस की परेड को देखते हुए बसों को बदले गए रूट से गुजारा जाएगा. कई प्वाइंट्स पर डायवर्जन किया गया है.  

Advertisement
X
डीटीसी की बस.
डीटीसी की बस.

दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी ने शुक्रवार 26 जनवरी 2024 को पड़ने वाले गणतंत्र दिवस के लिए नई यातायात व्यवस्था की है. गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी को देखते हुए सुबह 4 बजे के बाद विजय चौक, राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट और नेताजी सुभाष मार्ग पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

Advertisement

यातायात पुलिस की सलाह के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड मार्ग पर ट्रैफिक रूट सुबह 04 बजे से बदल दिया जाएगा. डीटीसी इस दौरान बसों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करेगी. कुछ प्रमुख डायवर्जन प्वाइंट्स में शांति पथ-पंचशील मार्ग, विनय मार्ग-सम्राट होटल और अरबिंदो मार्ग-लोधी रोड टी-प्वाइंट/ अरबिंदो मार्ग पर सफदरजंग रोड शामिल हैं. 

इन जगहों पर बदला जाएगा रूट 

परेड की चल रही तैयारियों के बीच निरंतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए इन रास्तों पर चलने वाली बसों का रूट बदला जाएगा. इसके अलावा, कई अन्य रूट पर भी बदलाव किया गया है. बस संचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए मथुरा रोड- भैरों रोड टी-प्वाइंट, रिंग रोड-सुखदेव विहार डिपो और आईपी फ्लाईओवर/ लक्ष्मी नगर टी-प्वाइंट से पहले विकास मार्ग पर कई अन्य डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं.

डीटीसी ने कुछ क्षेत्रों से आने वाली बसों को कमला मार्केट, आईएसबीटी और पार्क स्ट्रीट रोड-मंदिर मार्ग जैसे विशिष्ट प्वाइंट पर समाप्त करने का भी प्रावधान किया है. डीटीसी ने पुलिस चौकी के पास धौला-कुआं से आने वाली और शंकर रोड से आने वाली बस सेवाओं के लिए विशेष निर्देश दिए हैं.

Advertisement

इन दोनों क्षेत्रों को अपने निर्धारित गंतव्यों तक पहुंचने के लिए कुछ निश्चित मार्गों से गुजरना होगा. यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक सलाह को देखते हुए डीटीसी महत्वपूर्ण डायवर्जन प्वाइंट्स पर बड़ी संख्या में ट्रैफिक सुपरवाइजरी स्टाफ भी तैनात करेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement