दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने वाले लोगों के लिए शनिवार का दिन मुसीबत भरा रहा. बारिश से एयरपोर्ट का मुख्य रास्ता एयरो सिटी रोड़, मेट्रो स्टेशन के पास जबरदस्त जलभराव हुआ, जिसकी वजह से लोगों को भारी तकलीफ हुई. यहां कई गाड़ियां खराब हो गईं और जाम ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी.
एयरपोर्ट टी3 के पास कई फिट पानी भर गया. जिन लोगों को फ्लाइट पकड़नी थी, वो लेट हुए साथ ही जाम के चलते सिर दर्द बढ़ गया. एयरपोर्ट के पास बन रहे होटलों के साथ वाले रोड़ पर कई-कई फिट पानी खड़ा हो गया, जिसमें से गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो गया.
यह पूरा इलाका एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर कंपनी के अंडर आता है. लेकिन कंपनी की तरफ से ऐसा कोई इंतजाम भी नहीं किया गया था, जिसके चलते हवाई सफर करने वाले लोग कुछ राहत महसूस कर पाते. टी3 के पास भी कुछ समय के लिए पानी भर गया था, लेकिन वहां हालात को तुरंत काबू में कर लिया गया. वरना एयरपोर्ट के अंदर भी पानी घुस कर तांडव मचाने मे देरी नहीं लगाता.
जीएमआर कहने को हर चीज को दुरुस्त करने का वादा करता रहता है लेकिन बारिश ने कंपनी के दावों और वादों की हवा निकाल दी है.