scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार का ऐलान, सभी सफाई कर्मचारियों को मिलेगी सेफ्टी किट

दिल्ली में सीवर में होने वाली मौतों से सफाई कर्मचारियों को बचाने के लिए दिल्ली सरकार ट्रेनिंग दे रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हर एक सरकारी और प्राइवेट सफाई कर्मचारी को सरकार द्वारा सुरक्षा किट देने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-पंकज जैन)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-पंकज जैन)

Advertisement

दिल्ली में सीवर में होने वाली मौतों से सफाई कर्मचारियों को बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ट्रेनिंग दे रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हर एक सरकारी और प्राइवेट सफाई कर्मचारी को सरकार द्वारा सुरक्षा किट देने का ऐलान किया है. सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट इस्तेमाल करने की शपथ भी दिलाई गई.

ट्रेनिंग के लिए तालकटोरा स्टेडियम में हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारियों मौजूद रहे. सीवर में उतरने से पहले किन-किन उपकरणों का कैसे इस्तेमाल करना है, इसके बारे में एक वीडियो भी सफाई कर्मचारियों को दिखाकर जानकारी दी गई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए दिल्ली की बढ़ती आबादी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कई कारणों से लोग दिल्ली में आते हैं और यहां आकर बस जाते हैं. जिसकी वजह से दिल्ली की आबादी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि बढ़ती आबादी के साथ सड़क, नाली और खड़ंजे बनाने का काम नहीं किया गया है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि हर घर को नल में पानी मिले. कई इलाके ऐसे हैं जहां सिर्फ 2 दिन में 1 घंटे पानी आता है. हमारी कोशिश है कि 24 घंटे नल में पीने का पानी मिले और RO के बिना लोग पानी पी सकें.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि आज साढ़े चार साल के बाद 80% दिल्ली में सीवर की लाइन बिछाई गई है. आने वाले 2 साल में दिल्ली के 100 फीसदी घरों में सीवर की व्यवस्था करने का प्लान है. जब शहर बढ़ता है तो वह शहर के गरीब का ख्याल नहीं रख पाता है. हमारी सरकार चाहती है कि सबका एक साथ विकास हो. सीवर में मौत हो जाए तो दुख होता है, इसे खत्म करना होगा. दिल्ली जल बोर्ड इसके लिए पूरी कोशिश कर रहा है.

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली में सबसे ज्यादा सीटें मिलने में गरीबों को बड़ी वजह बताया. उन्होंने कहा कि गरीबों की वजह से हमें 70 में से 67 सीटें मिली थीं. इसके बाद हमने गरीबों की मजदूरी बढ़ाई लेकिन अब मजदूरों को खुद की सुरक्षा करना होगा. सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी ठेकेदार की तो रहेगी लेकिन अब दिल्ली सरकार एक सेफ्टी किट सफाई कर्मचारियों को मुफ्त में देगी. कई बार सफाई कर्मचारी लापरवाही कर जाते हैं. आज सफाई कर्मचारी कसम खाएं कि बिना सेफ्टी किट के सीवर में नही उतरेंगे.

आपको बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार सीवर की सफाई के लिए मशीनें भी लॉन्च कर चुकी है, ताकि कर्मचारियों को सीवर में होने वाली मौत से बचाया जा सके. ऐसे में सफाई कर्मचारियों को किट बांटने के मकसद पर भी सवाल खड़े होते हैं. हालांकि दिल्ली जल बोर्ड का मानना है कि कई जगहों पर मशीनें पहुंचा पाना मुश्किल होता है, ऐसे में सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement