नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां शकूरपुर वार्ड-79 में शिव मंदिर के पास सीवर सफाई के दौरान 3 मजदूर फंस गए. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आनफानन में मजदूरों को सीवर से निकालकर अस्पताल ले जाया गया इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई.
हादसे से मचा इलाके में हड़कंप
जानकारी के अनुसार शकूरपुर वार्ड-79 में शिव मंदिर के पास सीवर सफाई के लिए कुछ मजदूरों को लगाया गया था. लेकिन सफाई के दौरान टैंक में घुसते ही उसका दम घुटने लगा. इस दौरान 3 मजदूर सीवर में फंस गए . इस हादसे को देखते ही आसपास के लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी. तीन मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल और पुलिस के जवान पहुंचे.
दमकल और पुलिस ने मजदूरों के अन्य दो साथियों के साथ मिलकर सीवर में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला. जिसके बाद तीनों मजदूरों को निकालकर पास के भगवान महावीर अस्पताल लाया गया जहां एक मजदूर की मौत हो गई.
लोगों ने उठाए सवाल
वहीं अस्पताल में दो मजदूरों का इलाज जारी है जिसमें एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूरे मामले की पूछताछ की. मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि ये ठेके पर लाए गए मजदूर थे. ये मजदूर बिना किसी सेफ्टी किट के ये सीवर में घुसे थे जिसके बाद ये हादसा हुआ. लोगों का ये भी कहना है कि अभी इनके परिजनों का भी कुछ पता नहीं चल सका है.
स्थानीय लोग आम आदमी पार्टी के विधायक पर भी निशाना साध रहे हैं. स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार पर सीवर व्यवस्था ठीक न होने का भी आरोप लगाया है. पुलिस फिलहाल ये जांच करने में जुटी है कि आखिर इस तरह बिना सेफ्टी किट के ये मजदूर सीवर में क्यों उतरे थे और किसने इन्हें बुलाया था इसकी भी अभी जांच अभी जारी है.