आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने संदीप कुमार के बचाव में ब्लॉग लिखा. गांधी, नेहरू जैसी हस्तियों का जिक्र करके संदीप का बचाव करने के चलते आशुतोष का विरोध तमाम दलों ने करना शुरू कर दिया. मंत्री कपिल मिश्रा ने ढंग से गांधी को समझने की बात कही तो विरोध की ये लड़ाई ब्लॉग से उतरकर सड़क पर आ गई. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया.
सैकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता आईटीओ स्थित AAP दफ्तर पर इकठ्ठा हुए और आशुतोष के खिलाफ नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आशुतोष का पुतला भी जलाया. प्रदेश अध्यक्ष अमित मलिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी आशुतोष को पार्टी से बर्खास्त करे, नहीं तो ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
अमित मलिक ने सोमवार को दिल्ली पुलिस से आशुतोष के खिलाफ शिकायत करने की भी बात कही.