scorecardresearch
 

सीडी कांड: अब ये हो सकते हैं केजरीवाल कैबिनेट का दलित चेहरा

सीएम आवास पर बुधवार देर रात हुई इमरजेंसी मीटिंग में मौजूदा संकट से निपटने की रणनीति बनाई गई. संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें दलित होने की वजह से साजिशतन फंसाया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

अश्लील सीडी कांड में फंसने के बाद केजरीवाल की कैबिनेट से हटाए गए संदीप कुमार के उत्तराधिकारी की तलाश तेज हो गई है. सीएम केजरीवाल विदेश यात्रा से लौटकर तय करेंगे कि संदीप कुमार की जगह उनके मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा. कुमार की जगह नए मंत्री के नाम को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है. केजरीवाल के 6 सितंबर को लौटने के बाद नए मंत्री का नाम तय होगा.

सीएम आवास पर बुधवार देर रात हुई इमरजेंसी मीटिंग में मौजूदा संकट से निपटने की रणनीति बनाई गई. संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें दलित होने की वजह से साजिशतन फंसाया गया है. मीटिंग में यह तय हुआ कि अनुसूचित जाति का ही होगा. इसके साथ ही दिल्ली के सियासी गलियारे में नए नाम की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

12 में से बचे 10 विधायक
दिल्ली विधानसभा की कुल 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्ष‍ित हैं. संदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं जबकि मंगोलपुर से विधायक राखी बिरला हाल ही में विधानसभा उपाध्यक्ष बनी हैं. ऐसे में 10 अन्य विधायक ही बचते हैं जिनमें से किसी को इस पद के लिए चुना जा सकता है.

Advertisement

दिल्ली की सुरक्षित सीटों पर जीतने वाले विधायक हैं- गिरीश सोनी (मादीपुर), अजय दत्त (अंबेडकर नगर), वेद प्रकाश (बवाना), राजू धिंगान (त्रिलोकपुरी), राजेंद्र पाल गौतम (सीमापुरी), फतेह सिंह (गोकलपुर), विशेष रवि (करोल बाग), हजारी लाल चौहान (पटेल नगर), प्रकाश (देवली) और मनोज कुमार (कोंडली).

राजेंद्र होंगे संदीप के उत्तराधि‍कारी!
संदीप कुमार के उत्तराधि‍कारी के तौर पर संभावितों में सबसे ऊपर नाम विधायक राजेंद्र पाल गौतम का है. पेशे से वकील गौतम सीमापुरी (सुरक्ष‍ित) सीट से विधायक हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट गौतम आम आदमी पार्टी की लीगल सेल के प्रमुख भी हैं. 46 साल के गौतम पिछले साल विधानसभा चुनाव में जीतकर पहली बार विधायक बने हैं.

गिरीश सोनी की भी मजबूत दावेदारी
मादीपुर से विधायक गिरीश सोनी की भी मजबूत दावेदारी है. दिल्ली में पिछली बार केजरीवाल की 49 दिनों की सरकार में ये कैबिनेट मंत्री रहे थे. इन्हें एससी/एसटी, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 53 साल के गिरीश ने दिल्ली में आईटीआई पूसा से डिप्लोमा कोर्स किया है. 1980 में भारत नौजवान सभा से जुड़े रहे सोनी अपनी सीट में पार्टी के महासचिव भी थे. उन्होंने 'आप' के ‘बिजली-पानी’ आंदोलन में निरंतर योगदान दिया और लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement

विशेष रवि को भी मिल सकता है मौका
इसके अलावा करोलबाग से युवा विधायक विशेष रवि के नाम पर भी चर्चा चल रही है. आम आदमी पार्टी यूथ विंग के संयोजक रवि को देश के 10 युवा नेताओं में चुना गया था. 33 साल के रवि अपने पिता केसी रवि द्वारा समाजसेवा के लिए 1993 में शुरू की गई दिल्ली विकास संस्था के सचिव भी हैं. हालांकि बीते फरवरी में इनपर पार्टी के चंदे के लिए जबरन उगाही का आरोप लगा था और एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

Advertisement
Advertisement