राजस्थान में दर्जनों इंस्टिट्यूट चलाने वाले शख्स के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. इस शख्स की ही एक कर्मचारी ने पहले उसके साथ संबंध बनाए. इस दौरान महिला ने एमएमएस बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगी. महिला इस शख्स से दो करोड़ रुपये मांग रही थी. परेशान शख्स ने पूरी कहानी पुलिस को बताई. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर आज दिल्ली की एक अदालत में पेश किया. महिला को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दरअसल, राजस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वूमन के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र सिंह फौजदार के राजस्थान में बड़ी संख्या में कॉलेज है. इनका अच्छा खासा बिजनेस है. इन्हीं के एक इंस्टिट्यूट में 35 साल की मीनाक्षी भी चार साल से नौकरी कर रही थी. जितेंद्र सिंह का आरोप है कि मीनाक्षी ने कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ संबंध बनाए और जितेंद्र सिंह का एमएमएस बनाया. मीनाक्षी ने जितेंद्र से पैसे मांगे और नहीं देने पर रेप का आरोप लगवाकर जेल भेजने की धमकी दे डाली.
मीनाक्षी ने जितेंद्र से अब तक करीब 55 लाख रुपये ले लिए. अब महिला और उसके पति ने मिलकर जितेंद्र से दो करोड़ रुपये और मांगे. जितेंद्र ने इस बार मीनाक्षी की धमकी रिकॉर्ड कर ली. और पूरी कहानी प्रशांत विहार थाने में बताई. इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. शनिवार को महिला को दूसरी किस्त 40 लाख रुपये राजस्थान के जयपुर में लेनी थी. जितेंद्र ने जयपुर जाकर होटल में महिला को पैसे दिए. महिला और उसके साथी ने जैसे ही पैसे लिए, पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.