scorecardresearch
 

गाजियाबाद के होटल में जिस्मफरोशी, पकड़े गए 56 लड़के और 56 लड़कियां

गाज़ियाबाद में एक होटल पर छापे के दौरान 56 लड़के और 56 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. पुलिस को शक है कि ये सभी सेक्स रैकेट में शामिल थे. पुलिस ने होटल गोपाल प्लाजा के कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
गाजियाबाद में सेक्‍स रैकेट का भांडाफोड़
गाजियाबाद में सेक्‍स रैकेट का भांडाफोड़

गाज़ियाबाद में एक होटल पर छापे के दौरान 56 लड़के और 56 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. पुलिस को शक है कि ये सभी सेक्स रैकेट में शामिल थे. पुलिस ने होटल गोपाल प्लाजा के कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है.

Advertisement

मामले में लापरवाही बरतने पर बजरिया के चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. ज़्यादातर लडकियां और लड़के दिल्ली और आसपास के इलाकों के हैं. इस बारे में जिले के एसएसपी का कहना है कि इस होटल में सेक्स रैकेट के बारे में पुख्ता खबर मिलने के बाद ही छापा मारा गया था. स्थानीय लोग कहते हैं कि काफी अरसे से इस होटल में ये धंधा चल रहा था.


पुलिस को खबर मिली थी कि इस होटल में जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम चलता है और होटल का मालिक यहां आने वाले लड़के लड़कियों को कुछ घंटों के लिए जगह मुहैया करवाने की एवज में मोटी रकम वसूलता है.

इस इत्तेला के बाद गाजियाबाद पुलिस की टीम चौकन्नी हो गई और पहले खबर की तस्दीक के लिए बाकायदा सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती करके पता लगाया कि जो उसे मालूम हुआ है वो कितना सही है. खबर के पुख्ता होते ही पुलिस ने शनिवार की दोपहर होटल पर छापा मारा तो होटल के अलग-अलग कमरों से दर्जनों लड़के लड़कियों की शक्ल में हकीकत सामने आ गई.

Advertisement


छापे के बाद जब पुलिस ने गिनती शुरू की तो उसकी हैरानी और बढ़ गई क्योंकि गिनती का आंकड़ा 100 के पार जाकर 112 पर खत्म हुआ. पुलिस को होटल के कमरों से 56 लड़के और 56 लड़कियां मिले जो अब पुलिस की हिरासत में हैं. इधर पुलिस लड़के और लड़कियों की गिनती करवा रही थी उधर मौका पाकर होटल मालिक फरार हो गया. पुलिस ने होटल के बाकी स्टाफ को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस हिरासत में लिए गए लड़के लड़कियों की पहचान कर रही है.

Advertisement
Advertisement