scorecardresearch
 

दिल्लीः यौन शोषण से तंग आ बेटी ने की बाप की हत्या

राजधानी दिल्ली में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर डाला. 23 साल की युवती ने अपने दो दोस्तों की मदद से अपने पिता की हत्या कर डाली.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजधानी दिल्ली में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर डाला. 23 साल की युवती ने अपने दो दोस्तों की मदद से अपने पिता की हत्या कर डाली. लेकिन इस हत्या की वजह जानकर आप और हैरान हो जाएंगे. युवती ने बताया कि बाप उसका यौन शोषण करता था.

Advertisement

30 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने लड़की के पिता का शव खयाला के एक नाले में बरामद किया था. इसके बाद तफ्तीश के दौरान पता चला कि लड़की ने अपने दोस्तों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया. लड़की के पिता की उम्र 56 साल थी. हत्या के एक हफ्ते के अंदर ही पुलिस ने उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लड़कों में एक की उम्र 22 और दूसरे की 23 साल है.

लड़की ने बताया कि तीन साल पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से ही लड़की का बाप उसका यौन शोषण करने लगा. एसीपी रणवीर सिंह ने बताया, 'लड़की ने कबूल कर लिया है कि उसने अपने पिता की हत्या की. उसकी मां की मौत के बाद से ही बाप उसका यौन शोषण करता था. उसने अपने घर में 29 की रात अपने बाप की हत्या की थी.'

Advertisement
Advertisement