scorecardresearch
 

Delhi: ‘बैंड बाजा बारात' गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, अमीरों की शादियों में करते थे चोरी

दिल्ली पुलिस ने अमीर शादियों को टारगेट करने वाले 'बैंड बाजा बारात गैंग' का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग चोरी के लिए महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल करता था. मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले इस गैंग ने किराए पर कमरा लेकर शादियों में चोरी को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अनोखे ‘बैंड बाजा बारात गैंग’ का पर्दाफाश किया है, जो अमीर शादियों में चोरी करने के लिए मशहूर था. यह गैंग महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल करता था. पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम राजकुमार, सुमित, मोहित और कर्ण हैं. गैंग का सरगना राजकुमार है.

Advertisement

क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर संजय भाटिया ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें साफ हुआ कि चोरी को अंजाम बच्चे और महिलाएं दे रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी से इनकी पहचान की और शादी के मंडप से ट्रैक करते हुए इन्हें गुरुग्राम से पकड़ा.

चोरी के लिए नाबालिगों का होता था इस्तेमाल 

गैंग का मुख्य ठिकाना मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का गुलकशी गांव है. यह लोग महिलाओं और बच्चों का कॉन्ट्रैक्ट कर उन्हें बाकायदा ट्रेनिंग देते थे. इसके बाद शादियों के मौसम में दिल्ली आकर किराए पर कमरा लेकर चोरी को अंजाम देते.

गैंग पहले शादी में परिवार वालों की पहचान करता फिर ऐसे बैग को टारगेट करता जिसमें कैश या जेवरात होने की संभावना होती. बैग चोरी करने के बाद इसे तुरंत दूसरे सदस्य को पास किया जाता. यह बैग तीन-चार लोगों के जरिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचता और वहां से ट्रेन के जरिए गांव भेज दिया जाता.

Advertisement

पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार 

गिरफ्तार लोगों के पास से पांच मोबाइल और 13 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. सभी सिम कार्ड फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए थे. पुलिस का कहना है कि इस गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement