scorecardresearch
 

BJP नेता ने शाहीन बाग को बताया शैतान बाग, कहा- देश को नहीं बनने देंगे सीरिया

सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग पर करीब सवा महीने से प्रदर्शन जारी है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं. अब बीजेपी के एक नेता ने कहा कि हम इसे सीरिया बनने नहीं देंगे.

Advertisement
X
शाहीन बाग में लंबे समय से महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है (फाइल-PTI)
शाहीन बाग में लंबे समय से महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है (फाइल-PTI)

Advertisement

  • सड़क अवरुद्ध कर लोगों में भय पैदा करने की कोशिशः BJP
  • 'शाहीन बाग में ISIS के मॉड्यूल को अपना रहे प्रदर्शनकारी'

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग पर महिलाओं के चल रहे प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर है और उसके नेताओं की ओर से लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में नया नाम जुड़ गया है बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ का. तरुण चुघ ने कहा कि शाहीन बाग का मतलब है शैतान बाग, जैसे ISIS ने महिलाओं, बच्चों का इस्तेमाल किया है, ये भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं. भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

'लोगों के मन में भय पैदा कर रहे'

दिल्ली में इस समय विधानसभा चुनाव प्रचार जोर पर है और सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में लगे हैं. मतदान में करीब एक हफ्ते का वक्त रह गया है, ऐसे में बीजेपी ने सीएए के विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी तेज कर दी है.

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने अपने एक ट्वीट में कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी दिल्ली की जनता के मन में सड़कों को अवरुद्ध करके भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों जिसमें से ज्यादातर महिलाओं शामिल हैं, ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में नोएडा के साथ मुख्य सड़क को जोड़ने वाले क्षेत्र को अवरुद्ध कर रखा है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए कठिनाई हो रही है, खासकर ऑफिस जाने वालों को.

इसे भी पढ़ें--- राहुल-प्रियंका पहुंचे NHRC, कहा- CAA प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस बर्बरता की जांच हो

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे और उन्हें यहां आईएसआईएस जैसा मॉड्यूल चलाने की अनुमति नहीं देंगे, जहां महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया जाता है.

चुघ ने ट्वीट किया कि प्रदर्शनकारी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करके दिल्ली के लोगों के मन में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे, (हम दिल्ली को जलने नहीं देंगे).

इसे भी पढ़ें--- राजस्थानः राहुल की रैली में CAA और NRC से दूर रहेगी कांग्रेस, NRU पर फोकस

प्रदर्शन से हो रही दिक्कतेंः बीजेपी

सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बीजेपी ने यह भी कहा कि जिस तरह से इस प्रदर्शन के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है, उससे निश्चित तौर पर शाहीन बाग के समर्थक राजनीतिक दलों को नुकसान उठाना पड़ेगा.

Advertisement

बीजेपी भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को पत्रकारों के सवाल पर कहा कि एक लाख लोग रोजाना नोएडा जाते हैं. शाहीन बाग में कई दिनों से चल रहे प्रदर्शन के कारण उन्हें ढाई से तीन घंटे लग रहे हैं, जबकि पहले आधा घंटे में नोएडा पहुंच जाते थे.

शाहीन बाग से राजनीतिक फायदे के सवाल पर अरुण सिंह ने कहा कि हम राजनीति में फायदा या नफा-नुकसान नहीं देखते. मगर इतना जरूर है कि शाहीन बाग के प्रदर्शन से दिल्ली को भारी नुकसान हो रहा है. जनता को परेशान होना पड़ रहा है. दिल्ली की जनता सब कुछ देख रही है. जाहिर सी बात है कि इससे शाहीन बाग के समर्थकों को आगे जरूर नुकसान होगा.

Advertisement
Advertisement