scorecardresearch
 

शाहीन बाग पहुंचे अनुराग कश्यप, कहा- मोदी सरकार नहीं समझती प्यार की भाषा

वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी की शाम शाहीन बाग में पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीदों को याद किया.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप ने मंच से अनशनरत लोगों को संबोधित भी किया (फाइल फोटोः पीटीआई)
अनुराग कश्यप ने मंच से अनशनरत लोगों को संबोधित भी किया (फाइल फोटोः पीटीआई)

Advertisement

  • स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति गीत
  • पुलवामा हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ शाहीन बाग अनवरत प्रदर्शन चल रहा है. वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी की शाम शाहीन बाग में पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीदों को याद किया.

फिल्म निर्माता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के कट्टर आलोचक अनुराग कश्यप भी शाहीन बाग पहुंचे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कश्यप ने शाहीन बाग में चल रहे विरोध-प्रदर्शन की पहचान बन चुकी दादियों से भी मुलाकात की. उन्होंने विवादों के केंद्र में रही बिरयानी भी चखी. इस दौरान अनुराग कश्यप ने मंच से अनशनरत लोगों को संबोधित भी किया.

यह भी पढ़ें- CAA: अनुराग कश्यप बोले- पहले लगा था मर गए, जामिया आकर लगा हम जिंदा हैं

Advertisement

कश्यप ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग अनशन खत्म करने का कोई कारण दे दें. उन्होंने कहा कि जब आप अपने अधिकारों के लिए लड़ते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप सच्चाई से न डिगें. कश्यप ने कहा कि उन्हें कोई मौका न दें कि वे आपको बल प्रयोग कर यहां से हटा सकें. कश्यप ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे प्यार की भाषा नहीं समझते.

यह भी पढ़ें- Valentine's Day पर शाहीन बाग में PM के लिए टेडी, पूछा- कब आएंगे मोदी?

फिल्म निर्माता कश्यप ने कहा कि यही उनके साथ लड़ाई का एकमात्र तरीका है. उन्होंने कहा कि वे खुद नहीं जानते कि वे चाहते क्या हैं. कश्यप ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सीएए को लेकर जो दावे किए हैं, उन पर व्यक्तिगत तौर पर खुद उन्हें भी विश्वास नहीं होगा. 15 दिसंबर से शुरू हुआ प्रदर्शन जारी रखने का आह्वान करते हुए कश्यप ने कहा कि अगर हमारे पास गलत जानकारी है, तो वे आकर हमें समझाएं.

यह भी पढ़ें- ‘उम्मीद है आप हमसे जुड़ेंगे’, कांग्रेस ने BJP को ऐसे विश किया वैलेंटाइन डे

इससे पहले स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं शहीदों को याद करते हुए लोगों ने एक मिनट का मौन भी रखा. इससे पहले अनुराग कश्यप जामिया भी गए और कहा कि यहां आकर मुझे यह एहसास हो रहा है कि हम जिंदा हैं. बता दें कि 15 दिसंबर से ही शाहीन बाग में महिलाएं धरने पर बैठी हैं.

Advertisement
Advertisement