दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर और संयुक्त पुलिस कमिश्नर रविवार शाम शाहीन बाग पहुंचे. दोनों अधिकारी यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.
यहां की सड़कों पर महिलाओं और बच्चों समेत कई प्रदर्शनकारी डटे हैं जो सीएए वापस लेने की मांग कर रहे हैं. पिछले तीन-चार दिनों में यहां दो बार गोलीबारी की भी घटना सामने आई है जिसके बाद पुलिस सतर्क है.
वहीं, शाहीन बाग पहुंचे पुलिस के स्पेशल कमिश्नर आरएस कृष्णिया ने कहा कि हमारा मकसद यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं. हमलोगों ने स्थानीय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ कई स्तर पर तैनाती की है, स्थिति काबू में है.
RS Krishnia, Special CP (Law & Order) on #ShaheenBagh: Our objective is to maintain law & order here, we have made all the arrangements. We have a multi-layered deployment here with components from local police & paramilitary forces. The situation is absolutely under control. pic.twitter.com/zSxZLcePY4
— ANI (@ANI) February 2, 2020
ये भी पढ़ें- निर्भया केस: दोषियों की फांसी पर रोक के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
शाहीन बाग में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शाहीन बाग में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क पर CAA के खिलाफ पिछले 50 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. वहीं, आज यहां कई हिंदू संगठन प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी जिसके बाद इन्होंने अपना प्रदर्शन रद्द कर दिया.
वहीं, आज सुबह 11.30 बजे शाहीन में कई लोग अचानक पहुंचे और वहां प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धरने पर बैठ गए. ये लोग नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को खोलने की मांग कर रहे थे. इन लोगों ने आजतक से कहा कि वे किसी संगठन से नहीं जुड़े हैं और आस-पास के लोग हैं. आजतक से प्रदर्शन कर रहे एक शख्स ने कहा है कि वो ऑटो चलाता है और इस जाम की वजह से अपनी किश्त नहीं दे पा रहा है.