scorecardresearch
 

दिल्ली: भीड़ ने ACP पर किया हमला, हालात काबू करने मुखर्जी नगर गई थी पुलिस

दिल्ली में बुजुर्ग सिख ड्राइवर की पुलिस की पिटाई के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. मुखर्जी नगर की घटना से जुड़े इस वीडियो में शालीमार पुलिस स्टेशन के एसीपी केजी त्यागी पर भीड़ हमला करती दिख रही है. वीडियो में पुलिस ऑफिसर एसीपी केजी त्यागी को अकेला पाकर उनपर टूट पड़ती है.

Advertisement
X
भीड़ ने ACP पर किया हमला
भीड़ ने ACP पर किया हमला

Advertisement

दिल्ली में बुजुर्ग सिख ड्राइवर की पुलिस की पिटाई के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. मुखर्जी नगर की घटना से जुड़े इस वीडियो में शालीमार पुलिस स्टेशन के एसीपी केजी त्यागी पर भीड़ हमला करती दिख रही है. वीडियो में पुलिस ऑफिसर एसीपी केजी त्यागी को अकेला पाकर उनपर टूट पड़ती है. वीडियो में कई लोग उनको घेरे दिख रहे हैं.

बता दें कि ये घटना तब हुई जब दिल्ली पुलिस के जवानों ने एक ऑटो ड्राइवर सरबजीत सिंह और उसके बेटे की पिटाई कर दी थी. वहीं एसपी पर हमला कर रही भीड़ पुलिस के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर रही थी. उधर दिल्ली पुलिस ने इस मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है. इस मामले में दोनों ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पुलिस के जवानों को ज्यादा पेशेवर तरीके से काम करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन पुलिस जवानों को सस्पेंड किया गया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, मुखर्जी नगर में बुजुर्ग सिख ऑटो चालक और एक पुलिसकर्मी के बीच कुछ विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ा कि ऑटो चालक बुजुर्ग सिख ने पुलिसकर्मी पर अपने कृपाण से हमला कर दिया, जिसमें उसको चोट भी आई. बस फिर क्या था पुलिस को इकट्ठा होते देर नहीं लगी. पुलिसकर्मियों ने आधे घंटे तक जमकर उस बुजुर्ग सरदार ऑटोवाले की पिटाई कर दी.

इसके बाद देर रात तक बवाल हुआ. मुखर्जीनगर के सिखों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने देर रात रिंग रोड को जाम कर दिया. जाम खुलवाने आई पुलिस से इलाके के लोग भिड़ गए. सड़क पर सरदारों और पुलिसवालों के बीच संग्राम हो गया. लोगों की भीड़ ने पुलिवालों को दौड़ाकर मारा. उनके गाड़ियों पर हमला कर दिया. देर रात तक हंगामा जारी रहा. हालांकि इस मामले में देर रात इलाके के डीसीपी ने 3 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है.

मुखर्जी नगर में बाप-बेटे की पिटाई पर अरविंद केजरीवाल पहले ही जांच की मांग कर चुके हैं. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस की बर्बरता बहुत निंदनीय और अनुचित है. मैं पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं.' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'दिल्लीवासियों की सुरक्षा जिसके जिम्मे हो, उन्हें डकैतों में बदलने की अनुमति नहीं दी

Advertisement
Advertisement