scorecardresearch
 

शरजील के फोन की जांच में कई खुलासे, व्हाट्सएप ग्रुप खंगाल रही पुलिस

शरजील से पूछताछ और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 15 लोगों की पहचान हुई है, जिनमें कई जामिया और अलीगढ़ के छात्र भी शामिल हैं. इन 15 लोगों में कई से पूछताछ की गई है और कई लोगों को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है.

Advertisement
X
क्राइम ब्रांच ने शरजील के बैंक अकाउंट की मंगवाई डिटेल (फाइल फोटो-ANI)
क्राइम ब्रांच ने शरजील के बैंक अकाउंट की मंगवाई डिटेल (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • पूछताछ में जामिया, एएमयू के छात्र शामिल

  • ग्रुप के माध्यम से 15 लोगों की पहचान हुई

राजद्रोह मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम के मोबाइल फोन की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं. कई व्हाट्सएप ग्रुप का पता चला है जिससे शरजील इमाम जुड़ा हुआ था. क्राइम ब्रांच इस ग्रुप के लोगों की जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच ने शरजील के बैंक अकाउंट की डिटेल मंगवाई है जिसमें इस बात की जांच की जा रही है कि कोई फंडिंग तो नहीं हुई. शरजील से पूछताछ और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 15 लोगों की पहचान हुई है, जिनमें कई जामिया और अलीगढ़ के छात्र भी शामिल हैं. इन 15 लोगों में कई से पूछताछ की गई है और कुछ लोगों को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है.

दिल्ली: राजद्रोह का आरोपी शरजील इमाम गिरफ्तारी से बचने के लिए इमामबाड़े में छिपा था

Advertisement

पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम से पूछताछ में शरजील ने स्वीकार किया है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने का वीडियो उसका ही है. वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. हालांकि, शरजील का कहना है कि वायरल हुआ वीडियो पूरा नहीं है. उसने एक घंटे तक भाषण दिया था. भाषण के दौरान जोश-जोश में उसने असम को देश से अलग करने का बयान दे दिया. शरजील इमाम से पूछताछ करने वाले क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अफसरों का मानना है कि शरजील ने सोच समझ कर रणनीति के तहत भाषण दिया था.

भड़काऊ भाषण देने के आरोपी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम को अभी हाल में बिहार के जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस की एक टीम ने बिहार पुलिस की मदद से शरजील को गिरफ्तार किया था. दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस शरजील के पैतृक आवास काको में छापेमारी कर उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था और उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही थी.

दिल्ली: शरजील ने CAA-NRC पर गलत जानकारियों वाले पर्चे मस्जिदों में बांटे थे, क्राइम ब्रांच का खुलासा

शरजील की तलाश में कई और जिलों में दबिश डाली जा रही थी. पटना हवाईअड्डे समेत राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई थी. बिहार और नेपाल सीमा पर भी पुलिस को चौकस रहने का निर्देश दिया गया था. गौरतलब है कि भड़काऊ भाषण देने के आरोप में शरजील के खिलाफ कई राज्यों में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली में भी शरजील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement
Advertisement