राजद्रोह केस में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम पर लगे आरोपों की जांच तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शरजील इमाम से जुड़े 11 लोगों को फोन करके पूछताछ में शामिल होने के लिए आज बुलाया है.
इन 11 लोगों में जामिया के छात्र और जामिया-शाहीन बाग में रहने वाले कुछ लोकल लोग शामिल हैं. शरजील के मोबाइल से उससे जुड़े 15 लोगों की पहचान हुई थी, जिनमें से चार से पहले ही पूछताछ हो चुकी है.
बीते सोमवार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम की पुलिस हिरासत को अदालत ने 3 दिन के लिए बढ़ा दी थी. इमाम के वकील मिशिका सिंह ने बताया कि इमाम को भारी सुरक्षा में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक के निवास पर पेश किया गया.
इमाम को यहां स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के लिए बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कॉलर शरजील इमाम ने जनवरी 2020 के मध्य में भारत के टुकड़े-टुकड़े करवाने जैसा विवादित भाषण दिया था.
मैदान में उतरीं केजरीवाल की बेटी, पूछा- क्या विकास करने वाला आतंकी हो सकता है?
इस भाषण के वीडियो कई राज्यों की पुलिस के हाथ भी लग गए. असम, अरुणाचल, दिल्ली, उ.प्र. की पुलिस ने देशद्रोह के मामले दर्ज कर शरजील की तलाश शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी बिहार से उसे गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई.
'भारत के कई टुकड़े होंगे', हताश इमरान की भारत के खिलाफ बदजुबानी
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी में शामिल एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया था, 'शरजील का दिल्ली वाले ठिकाने से लैपटॉप मिल गया है. उसके वसंतकुंज वाले किराए के कमरे से छापे के दौरान तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. जानने की कोशिश की जा रही है कि शरजील विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के कितने करीब था?'