scorecardresearch
 

प्रणब मुखर्जी की बेटी ने केजरीवाल को पढ़ाया 'रिश्वत' का पाठ

दिल्ली में आयोजित ऑटो संवाद कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार के आने से दिल्ली में भ्रष्टाचार कम हुआ है. केजरीवाल ने इस दौरान अपनी बेटी का उदाहरण भी दिया, वहीं कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस बाबत केजरीवाल और उनकी बेटी को नसीहत दे दी है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी की फाइल फोटो
कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी की फाइल फोटो

दिल्ली में आयोजित ऑटो संवाद कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार के आने से दिल्ली में भ्रष्टाचार कम हुआ है. केजरीवाल ने इस दौरान अपनी बेटी का उदाहरण भी दिया, वहीं कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस बाबत केजरीवाल और उनकी बेटी को नसीहत दे दी है.

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि केजरीवाल को अपनी बेटी को समझाना चाहिए कि रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध है. शर्मिष्ठा ने कहा, 'केजरीवाल को अपनी बेटी को राजनीतिक बयानबाजी से दूर रखना चाहिए. रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध है और दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह बात अपनी बेटी को जरूर समझाना चाहिए.'

गौरतलब है कि रविवार को सभा को संबोधि‍त करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि उनकी बेटी ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय के एक अधिकारी को 'रिश्वत' की पेशकश कर उसकी परीक्षा ली थी. केजरीवाल ने कहा था, 'मेरी बेटी ने टेस्ट लेने के लिए एक अधि‍कारी से कहा कि मेरे पास जरूरी प्रमाण पत्र नहीं हैं आप चाहें तो कुछ पैसे लेकर काम कर दें. लेकिन अधि‍कारी नहीं माना.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement