scorecardresearch
 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर दिल्ली में गिरफ्तार, रंगदारी के लिए फायरिंग की साजिश नाकाम

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 साल के हरीश के रूप में हुई है, जिसे रोहिणी के सेक्टर-24 से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. हरीश ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया के जरिए अंकित शेरसा के संपर्क में आया था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने शनिवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक शार्पशूटर को गिरफ्तार कर रंगदारी के लिए फायरिंग की साजिश को नाकाम कर दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 साल के हरीश के रूप में हुई है, जिसे रोहिणी के सेक्टर-24 से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 7 फरवरी को उन्हें सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अंकित शेरसा का करीबी सहयोगी हरीश गंदा नाला रोड के पास अपने साथियों से मिलने वाला है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और रात करीब 9:50 बजे उसे रिठाला से आते हुए देखा. जैसे ही वो मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया.

गैंगस्टर अंकित शेरसा के संपर्क में आया था हरीश

पूछताछ के दौरान हरीश ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया के जरिए अंकित शेरसा के संपर्क में आया था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया. पुलिस के अनुसार, अंकित शेरसा वही अपराधी है जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था.

हरीश ने यह भी बताया कि उसे जून 2023 में हरियाणा के शेरसा गांव में एक किराने की दुकान पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने का आदेश दिया गया था. इस घटना के बाद हरियाणा पुलिस ने उसे अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया था.

Advertisement

दिल्ली में हमले की थी योजना

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हरीश को 7 फरवरी को रोहिणी में अपने गैंग के अन्य सदस्यों से मिलने और दिल्ली में एक और फायरिंग की वारदात को अंजाम देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया, जिससे राजधानी में एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब उसके अन्य साथियों और गैंग के नेटवर्क की जांच कर रही है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement