scorecardresearch
 

कांग्रेस में शामिल होंगी केजरीवाल की करीबी शाजिया इल्मी!

आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्व नेता शाजिया इल्मी के जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने की खबर है. गौरतलब है कि शाजिया ने ‘आप’ में आंतरिक लोकतंत्र की कमी का इल्जाम लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व टीवी पत्रकार शाजिया इल्मी आम आदमी पार्टी के टिकट पर गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्हें यहां से बीजेपी नेता जनरल वीके सिंह ने बुरी तरह हरा दिया था और शाजिया अपनी जमानत भी नहीं बचा पायीं थीं.

Advertisement
X
शाजिया इल्मी
शाजिया इल्मी

आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्व नेता शाजिया इल्मी के जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने की खबर है. गौरतलब है कि शाजिया ने ‘आप’ में आंतरिक लोकतंत्र की कमी का इल्जाम लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व टीवी पत्रकार शाजिया इल्मी आम आदमी पार्टी के टिकट पर गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्हें यहां से बीजेपी नेता जनरल वीके सिंह ने बुरी तरह हरा दिया था और शाजिया अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई थीं.

Advertisement

आम चुनाव में दिल्ली में किसी सीट से टिकट नहीं दिए जाने के बाद से ही शाजिया पार्टी नेतृत्व से नाराज थीं और चुनाव के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी में एक गुट बन गया है, जो अन्य सदस्यों से बातचीत किए बिना सारे निर्णय ले रहा है.

एशियन एज में छपी खबर के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की यह पूर्व सहयोगी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में है और कांग्रेस की ही टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. उनके परिवार के पहले से ही कांग्रेस से मजबूत संबंध रहे हैं. हालांकि उनके जीजा आरिफ मोहम्मद खान अब बीएसपी में शामिल हो चुके हैं, जो पहले कांग्रेस में थे.

आम आदमी पार्टी के गठन के दिनों से ही शाजिया पार्टी का प्रमुख चेहरा थीं, जब वो कांग्रेस में शामिल होना चा‍हती हैं. सूत्रों के अनुसार इस मामले में अंतिम निर्णय कांग्रेस हाई-कमान को लेना है. हालांकि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Advertisement

‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पिछले महीने ही शाजिया से पार्टी में वापस आने की अपील की थी. शाजिया के पार्टी में वापस आने की भी कई खबरें थीं, लेकिन अब तस्वीर बिल्कुल अलग है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि शाजिया वापस पार्टी में आ जाएं और उन्होंने इस तरफ कई प्रयास भी किए हैं. बताया जाता है कि शाजिया इस बात से भी नाराज हैं कि ‘आप’ ने उनकी जगह पर विधायक बंदना कुमारी को पार्टी की महिला विंग की कमान सौंप दी है.

Advertisement
Advertisement