आम आदमी पार्टी को शनिवार को एक और बड़ा झटका लग सकता है. पार्टी का चर्चित चेहरा बन चुकी शाजिया इल्मी शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे सकती हैं. सूत्रों की माने तो पार्टी के मौजूदा हालात से शाजिया नाराज हैं और इसीलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है.
मीडिया से राजनीति में आईं शाजिया इल्मी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो शनिवार को इस्तीफा दे सकती हैं. इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो शाजिया इल्मी ने कहा है कि पार्टी के कई नेता अब AAP की नीतियों से खुश नहीं हैं और इसी वजह से शाजिया इस्तीफा देना चाहती हैं.
हालांकि पार्टी शाजिया इल्मी को मनाने में जुट गई है. पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा, 'मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. मैं शाजिया से बात करूंगा. शाजिया को पार्टी कार्यकर्ताओं से नाराज होने का हक. उम्मीद करता हूं कि शाजिया पार्टी नहीं छोड़ेंगीं.'
लोकसभा चुनाव में शाजिया इल्मी ने AAP की ओर से गाजियाबाद सीट से चुनाव लड़ा था. जहां उन्हें बीजेपी उम्मीदवार जनरल वीके सिंह के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. शाजिया यहां से 5वें नंबर पर रही थीं. वीके सिंह को 7,58,482 वोट्स मिले थे जबकि शाजिया इल्मी के खाते में महज 89,147 वोट्स थे.