आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता और बीजेपी की मौजूदा नेता शाजिया इल्मी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. शाजिया ने कहा है कि जब वो गाजियाबाद से आप के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं, तो आप के नेता महिलाओं से खूब बदतमीजी करते थे. शोषण के साथ ही महिलाओं के साथ मारपीट तक की जाती थी.
शाजिया ने कहा कि एक बार तो पार्टी के संयोजक ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया था और इसकी शिकायत जब उन्होंने अरविंद केजरीवाल से की तो उन्होंने कुछ नहीं किया. महिलाओं की बात आप में हमेशा से दबाई जाती रही है. शाजिया इल्मी दिल्ली सचिवालय पर पहुंची और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान उन्होंने ये खुलासे किए.
उन्होंने कहा कि सोनी भी अन्ना आंदोलन के वक्त से ही अरविंद केजरीवाल से जुड़ी हुई थी, लेकिन सरकार बनने के बाद उससे शरीर के साथ कंप्रोमाइज करने के लिए कहा गया. नरेला से विधायक शरद चौहान के नजदीकी रमेश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत भी उसने की, लेकिन अरविंद चुप रहे.
रेप पीड़िता का नाम सार्वजनिक लेने के कारण फंसी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल पर शाजिया ने कहा कि वह केजरीवाल के एनजीओ की एक पेड वर्कर थीं, उन्हें महिला आयोग का अध्यक्ष बना दिया. उन्हें कानून का भी ज्ञान नहीं है. अरविंद से हम यहां विरोध जताने आए थे, उन्हें एक रिसोल्यूशन देने आए थे और सिर्फ विरोध बीजेपी की महिलाएं नहीं कर रहीं हैं, बल्कि कई संगठन अब विरोध में आ गए हैं.