scorecardresearch
 

चुनावी साल में शीला दीक्षित ने की वादों की बारिश

कांग्रेस ने तालकटोरा स्टेडियम में किसान रैली के दौरान कई बड़े ऐलान किए हैं. चुनावी साल में दिल्ली कैबिनेट ने लाल डोरा इलाकों का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है. कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

कांग्रेस ने तालकटोरा स्टेडियम में किसान रैली के दौरान कई बड़े ऐलान किए हैं. चुनावी साल में दिल्ली कैबिनेट ने लाल डोरा इलाकों का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है. कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है.

Advertisement

शीला दीक्षित ने ऐलान किया कि किसानों को सेक्‍शन-81 से राहत भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि गांवों का विकास भी दिल्ली की तरह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 करने पर अगली कैबिनेट मीटिंग में चर्चा करेगी.

शीला दीक्षित ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर बीजेपी 30 फीसदी सस्ती बिजली देने का दावा कर रही है, तो वो पहले उन राज्यों में सस्ती बिजली दे, जहां बीजेपी का शासन है.

किसान रैली में शीला दीक्षित, रमेश कुमार, संदीप दीक्षित, अरविंदर सिंह लवली, हारुन यूसुफ, रमाकांत गोस्वामी, किरण वालिया, योगानंद शास्त्री और मुकेश शर्मा समेत कांग्रेस के कई एमएलए शामिल थे. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष नहीं आए थे.

Advertisement
Advertisement