दिल्ली की रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर अपना वही पुराना
राग छेड़ा. उन्होंने शीला सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और कांग्रेस ने दिल्ली की सूरत बदल डाली है.
विधानसभा
चुनावों को लेकर मंगोलपुरी इलाके में आयोजित रैली में उन्होंने कहा,
'पिछले 15 वर्षों में शीला दीक्षित और कांग्रेस ने मिलकर दिल्ली की तस्वीर
बदल दी है. लोग अब अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने
लगे हैं. इंडोनेशिया भी दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर ही मेट्रो बनाने की कोशिश
कर रहा है.
कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि
पार्टी ने दिल्ली में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट, 130 फ्लाईओवर और पुल बनाए हैं.
बसें दुगनी हो गईं हैं. ट्रांसपोर्ट की हालत काफी सुधर गई है. आज विरोधी
भी मानते हैं कि दिल्ली का विकास हुआ है'.
उन्होंने कहा, 'शीला
सरकार की अगुवाई में आज दिल्ली एक एजुकेशनल हब बन गया है. बिजली की
व्यवस्था भी काफी अच्छी है. पावर कट नहीं होते.'
कांग्रेस
उपाध्यक्ष ने कहा कि बाहर से दिल्ली में आकर बसे लोगों पर खास ध्यान दिया
गया है. 150 कॉलोनियों के गरीब लोगों की मदद की गई है. 45 कॉलोनियों को
मालिकाना हक दिए गए हैं. पिछले 10 सालों में कांग्रेस ने हमेशा अधिकारों की
बात की है.'
उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की सरकार ही बनेगी. उन्होंने लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील की.