scorecardresearch
 

दिल्ली में शीला दीक्षित की वापसी के कयास!

15 सालों तक दिल्ली की गद्दी पर राज करने वाली शीला दीक्षित को लेकर इन दिनों दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

15 सालों तक दिल्ली की गद्दी पर राज करने वाली शीला दीक्षित को लेकर इन दिनों दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी का एक बड़ा तबका शीला को दिल्ली बुलाने के पक्ष में है. तो वहीं उनके विरोधी शीला के बनवास को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की सेहत के लिए ठीक करार दे रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली में किसी भी वक्त चुनाव का ऐलान हो सकता है. ऐसे में लगभग सभी पार्टियां अपने-अपने कुनबे को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई हैं. कांग्रेस भी पार्टी की सेहत सुधारने की कवायद में लगी हुई है. यही वजह है कि इन दिनों दिल्ली प्रदेश में पुराने नेताओं की पूछ बढ़ गई है. पार्टी का बड़ा तबका शीला दीक्षित को फिर से दिल्ली बुलाने के पक्ष में है. हाल ही में इस बाबत प्रदेश के दो विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह भी किया.

हालांकि विधायकों की इस मांग पर दिल्ली कांग्रेस के आला नेता ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे हैं. लेकिन वे इतना जरूर मानते हैं कि शीला दीक्षित पार्टी की जरुरत हैं.

लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी नेता हैं जो दिल्ली में शीला की फिर से वापसी के खिलाफ हैं. शीला दीक्षित पंद्रह साल तक दिल्ली में कांग्रेस का चेहरा रहीं, लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की ठीकरा भी उन्हीं के सिर फूटा. अब ये देखना दिलचल्प होगा कि पार्टी इस बाबत क्या निर्णय लेती है.

Advertisement
Advertisement