scorecardresearch
 

शीला दीक्षित ने दिए संकेत, सिटिंग MLA का टिकट भी सुरक्षित नहीं

शीला दीक्षित ने महंगाई पर एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में जब उनसे महंगाई की मार झेल रही दिल्ली की जनता से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'महंगाई सिर्फ दिल्ली में नहीं, पूरे देश में है.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने महंगाई पर एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में जब उनसे महंगाई की मार झेल रही दिल्ली की जनता से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'महंगाई सिर्फ दिल्ली में नहीं, पूरे देश में है. दिल्ली की आमदनी भी बहुत बढ़ी है.' आसमान छूती महंगाई पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली कोई खाद्य उत्पादक राज्य नहीं है. प्याज के दाम जब यहां बढ़े तो हमने उसे कम करने के प्रयास किए.

Advertisement

'सभी मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट मिलना तय नहीं'
बातचीत के दौरान शीला दीक्षित ने माना है कि सभी मौजूद विधायकों को इस बार टिकट मिलना तय नहीं है. उन्होंने कहा कि 9 नवंबर तक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.

आम आदमी पार्टी को माना चुनौती
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चुनाव में चुनौती होती है, इस बार भी है. पहली बार उन्होंने माना कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के लिए एक चुनौती है. लेकिन कोई बड़ी मुश्किल नहीं है.

दिल्ली में बेअसर रहेगा मोदी का मैजिक
शीला ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की तरह दिल्ली में मोदी का मैजिक बेअसर रहेगा. मोदी दिल्ली की तरह कर्नाटक में भी प्रचार करने गए थे लेकिन वहीं क्या हुआ?

Advertisement

उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूजी घोटाले से दिल्ली सरकार की छवि को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इसका आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस घोटाले में जो लोग दोषी माने गए थे वो बेचारे जेल काट आए. इसके अलावा दिल्ली सरकार को कहीं दोषी नहीं माना गया है. हमने शुंगलू कमिटी को जवाब दे दिया था. इसके बाद कोई सवाल नहीं उठा.'

उन्होंने कहा कि अगर फिर से सत्ता में आईं तो उनकी प्राथमिकता दिल्ली में ट्राफिक की व्यवस्था होगी. सड़कें, मोनोरेल, डबल डेकर फ्लाइओवर पर वह ज्यादा ध्यान देंगी.

Advertisement
Advertisement