दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुकरबा चौक इलाके में 422 करोड़ रुपये की लागत से सड़क कॉरिडोर परियोजना की शुरुआत की.
बाहरी रिंग रोड पर बनने वाला कॉरिडोर भीड़भाड़ वाले मधुबन चौक को मुकरबा चौक इलाके से जोड़ेगा. यह परियोजना पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी से उत्तर दिल्ली के वजीराबाद तक 20 किलोमीटर लंबे सिग्नल-फ्री कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसका कुल अनुमानित खर्च 2200 करोड़ रुपये है.
शनिवार को जिस कॉरिडोर के लिए आधारशिला रखी गई, उसकी लंबाई 3.80 किलोमीटर है, जिसमें 2.60 किलोमीटर भाग ऊंचाई पर होगा.