scorecardresearch
 

शीला का माकन पर हमला, कहा- वोट फीसद नहीं, जीतने के लिए लड़ा जाता है चुनाव

शीला ने कहा कि हमारी पार्टी ने 15 साल तक दिल्ली की सत्ता संभाली है और अब लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है. उन्होंने साफ कहा कि अजय माकन खुद यह फैसला करें कि वह दिल्ली में पार्टी को संभाल सकते हैं या नहीं. साथ ही पार्टी आलाकमान भी इस बारे में गंभीरता से फैसला ले.

Advertisement
X
माकन के ट्वीट पर उठाय सवाल
माकन के ट्वीट पर उठाय सवाल

Advertisement

दिल्ली में बवाना उपचुनाव में मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित ने अपनी ही पार्टी के प्रभारी अजय माकन पर निशाना साधा है. बवान उपचुनाव में वोट प्रतिशत को लेकर किए गए माकन के ट्वीट पर शीला ने कहा है कि चुनाव प्रतिशत के लिए नहीं लड़ा जाता, उन्होंने मुद्दे को भटकाने के लिए ऐसा ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि हार को स्वीकार करना चाहिए, जनता को गुमराह करना ठीक नहीं है. शीला दीक्षित ने कहा कि सभी राजनीतिक दल जीतने के लिए चुनाव लड़ते हैं, भले ही वोट फीसद शून्य क्यों ना आए.

दिल्ली में सिमट चुकी कांग्रेस पार्टी को लेकर भी शीला दीक्षित ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का भविष्य चिंताजनक है. पार्टी हाई कमान और प्रदेश संगठन के नेताओं को इसपर गंभीरता बरतनी चाहिए. शीला ने कहा कि हमारी पार्टी ने 15 साल तक दिल्ली की सत्ता संभाली है और अब लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है. उन्होंने साफ कहा कि अजय माकन खुद यह फैसला करें कि वह दिल्ली में पार्टी को संभाल सकते हैं या नहीं. साथ ही पार्टी आलाकमान भी इस बारे में गंभीरता से फैसला ले.

Advertisement

शीला दीक्षित ने उम्मीद जताई है कि अक्टूबर तक अजय माकन की कुर्सी जा सकती है. उन्होंने बताया कि पार्टी में जल्द बदलाव होने वाले हैं और तब पार्टी नेतृत्व इस बारे में फैसला ले सकता है. अजय माकन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शीला ने कहा कि वह लोगों से मिलते नहीं, इसकी शिकायतें उनके पास भी आती रहती हैं. उन्होने कहा कि दिल्ली में जनता को रिझाने के लिए पार्टी ने कोई योजना नहीं बनाई है साथ ही लोगों की समस्याएं भी नहीं उठाई जा रही, सिर्फ बैठकें करने से हालात नहीं बदलने जा रहे, हमें संगठन के रूप में मजबूती से काम करने की जरुरत है. दरअसल बवान में हार के बाद अजय माकन ने ट्वीट किया था कि पार्टी की चुनाव में हार हुई है लेकिन पार्टी का वोट प्रतिशत दोगुना से भी ज्यादा बढ़ गया है.

 

Advertisement
Advertisement