पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को खाद्य सुरक्षा योजना लागू करने की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस योजना के क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य करने के निर्देश जारी किए.
शीला दीक्षित ने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को इस संबंध में महत्वपूर्ण कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए. दीक्षित ने नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र इस महीने घोषणा की थी कि दिल्ली यह योजना लागू करने वाला पहला राज्य होगा.
सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना को लागू करने पर चर्चा की गई. सरकार की इस कार्यक्रम के तहत पहले चरण में 5.10 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाने की योजना है और लाभान्वित होने वाले परिवारों को उनके परिवार की सबसे बड़ी महिला सदस्य के जरिए खाद्यान्न दिए जाएंगे. शीला दीक्षित ने योजना को लागू करने की तैयारियों पर नजर रखने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हारून यूसुफ की अध्यक्षता में एक समिति भी गठित की है.