डीयू में दाखिले की प्रक्रिया के बीच 4 साल के डिग्री कोर्स को लेकर खींचतान जारी हैं. हालांकि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित मानती हैं कि इस कोर्स को लागू करके वीसी ने ऐतिहासिक काम किया है और उनका नाम इतिहास में दर्ज होगा.
डीयू में 4 साल के डिग्री प्रोग्राम को लागू करने पर वीसी का चौतरफा विरोध जारी है, लेकिन डीयू में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने वायस चांसलर की इस कोशिश की जानकर तारीफ की. डीयू के वीसी की शान में कसीदे गढते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि 4 साल के डिग्री प्रोग्राम को लागू करके ने दिनेश सिंह का नाम इतिहास में दर्ज होगा.
शीला दीक्षित ने कहा, 'सब कह रहे हैं कि बच्चों का क्या होगा, कैसे होगा, लेकिन मेरा मानना है कि इससे पूरे वर्ल्ड में हमारी शिक्षा व्यवस्था का नाम होगा, दिनेश सिंह का नाम इतिहास में दर्ज होगा.' डीयू में 4 साल का डिग्री प्रोग्राम लागू होने के बाद कई छात्रों की उलझनें खत्म नहीं हुई हैं. इस कोर्स को लेकर उनके मन में कई सवाल हैं और वो इनका जबाव चाहते हैं.
डीयू में 4 साल के डिग्री प्रोग्राम को लेकर छात्र और टीचर्स भले ही सवाल उठा रहे हों, लेकिन डीयू प्रशासन के तेवर को देखते हुए लगता है कि इस विरोध का कोई असर होने वाला नहीं हैं.