दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपने बुधवार को सरकार के कामकाज का लेखाजोखा पेश करते हुए दावा किया कि उनके शासनकाल में दिल्ली की सूरत बेहतर हुई है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 15 साल के दौरान दिल्ली की सूरत बदली है और बुनियादी सुविधाएं बेहतर हुई हैं.
शीला दीक्षित के मुताबिक दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली की सुविधा है, प्रति व्यक्ति आय 9 फीसदी है, जो देशभर में सबसे ज्यादा है. अगले पांच साल में यमुना को बेहतर बनाने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश के सबसे बेहतर शहरों में एक है.
शीला दीक्षित ने गुडगांव, अहमदाबाद और दूसरे शहरों से तुलना करते हुए दावा किया कि दिल्ली में बिजली की दरें सबसे कम हैं. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को निशाना बताने हुए कहा कि बीजेपी तो अभी यह भी तय नहीं कर पाई है कि उसका नेता कौन है. आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस काफी पुरानी पार्टी है और इसका गठन सिर्फ कुछ दिनों पहले नहीं किया गया है.