दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर बने दिल्ली कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन की सजावट की जा रही है. पूरे परिसर को चमकाया जा रहा है. पुरानी तस्वीरें हटाई जा रही हैं और नए पोस्टर लगाए जा रहे हैं. दरअसल ये सारी तैयारी दिल्ली के नई कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के स्वागत में की जा रही है. शीला दीक्षित 16 जनवरी यानी की बुधवार को दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभालेंगी.
एक कार में आएंगे अजय माकन और शीला दीक्षित
दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल ने बताया कि 16 जनवरी को दिल्ली कांग्रेस का यह प्लान है कि एक ही कार से अजय माकन और तीनों कार्यकारी अध्यक्ष शीला दीक्षित को उनके घर से लेने जाएंगे. इसको बाद तीनों एक ही कार से दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर में आएंगे. इस पूरी कवायद का मकसद कार्यकर्ताओं और दूसरे राजनीतिक दलों को ये संदेश देना है कि पुरानी और नई टीम में ना तो कोई तनातनी है, ना ही कोई विवाद.
दिल्ली कांग्रेस में शीला युग की वापसी हो रही है, ऐसे में पुराने कांग्रेसी भी सक्रिय हो गए हैं. माना जा रहा है कि शीला दीक्षित की नई टीम में पुराने टीम के भी चेहरे शामिल रहेंगे. बता दें कि अजय माकन द्वारा दिल्ली कांग्रेस के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की तीन बार सीएम रहीं 80 साल की शीला दीक्षित पर भरोसा जताया है. कांग्रेस को उम्मीद है कि शीला के नेतृत्व में कांग्रेस दिल्ली में वापसी करेगी.