दिल्ली मेट्रो के शिवाजी स्टेडियम स्टेशन पर आने वाले पर्यटक व आगंतुक अब मेट्रो ट्रेन ‘चलाने’ का अनुभव भी ले सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यात्रियों और सामान्य लोगों के साथ अधिक जुड़ने के लिए ‘इंटरैक्टिव संग्रहालय’ की स्थापना की है. संग्रहालय का उद्घाटन बुधवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार और डीएमआरसी की प्रथम महिला डॉ. शालिनी सिंह की उपस्थिति में किया गया. डॉ. विकास कुमार ने मेट्रो म्यूजियम को इसे युवा पीढ़ी के लिए जानकारी का माध्यम बताया.
दिल्ली मेट्रो का इतिहास जान सकते हैं
नए एग्जीबिशन में दिल्ली मेट्रो के विकास को दिखाता एक इंटरैक्टिव डिस्प्ले विशेष रूप से आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. जो बीते वर्षों और ऐतिहासिक तस्वीरों के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की अब तक की यात्रा को दर्शा रहा है. यहां यात्रियों को ट्रेन परिचालन का बेहतर अनुभव के साथ मेट्रो की एक रोमांचक यात्रा का अनुभव मिल रहा है. मेट्रो द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव संग्रहालय प्रदर्शनी में दिल्ली मेट्रो की यात्रा, पर्यटक आकर्षण, ड्राइविंग सिम्युलेटर को दिखाया गया है. संग्रहालय में यात्री बीते वर्षों में दिल्ली मेट्रो के विकास और तकनीकी प्रगति को देख सकेंगे.
इंटरैक्टिव क्विज का आयोजन
दिल्ली मेट्रो प्रणाली और इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में एक इंटरैक्टिव क्विज यात्रियों के ज्ञान का परीक्षण करेगी. इसके अलावा, पुलों और वायाडक्ट्स के साथ भूमिगत और ऊंचे ट्रैक के कामकाज को दिखाने वाले कामकाजी मॉडल को प्रदर्शन के लिए जोड़ा गया है.
ये प्रदर्शनियां पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर स्थित मौजूदा मेट्रो संग्रहालय तक होंगी. पटेल चौक पर सीमित स्थान की कमी के कारण, इन प्रदर्शनियों को अंततः सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एक बड़े और अधिक विस्तृत संग्रहालय में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मेट्रो म्यूजियम को इसे युवा पीढ़ी के लिए जानकारी का माध्यम बताया. प्रदर्शनी में एक इंटरेक्टिव डिस्प्ले है, जो दिल्ली मेट्रो के 21 वर्ष की यात्रा को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाता है.