नई दिल्ली से जेडीयू के एकमात्र विधायक शोएब इकबाल भी 'झाड़ू' थामने के लिए तैयार हो गए हैं. शोएब इकबाल ने शुक्रवार को बताया कि वो जेडीयू छोड़ रहे हैं और आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करेंगे.
शोएब इकबाल ने कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल से मिला. उनके साथ अच्छे से बातचीत हुई. मुझे उनकी पार्टी में शामिल होना ही है. देखते हैं मेरा ये फैसला कैसा साबित होता है.'
शोएब इकबाल ने कहा, 'देश में सांप्रदायिक ताकतों को कमजोर करना है और अरविंद केजरीवाल अच्छा काम कर रहे हैं. अगर मैं पार्टी में शामिल होता हूं तो पार्टी के लिए अच्छा काम करूंगा. अभी इस मामले में बात चल रही है.'
जेडीयू की तरफ से दिल्ली में एकमात्र सीट जीतने वाले शोएब इकबाल ने कहा, 'राजनीति में हमें हेल्दी पॉलिटिक्स करनी चाहिए. दिल्ली में जो हालात है वो पूरे देश में होगा. पार्टी में शामिल होने को लेकर एक या दो दिन में फैसला हो जाएगा.'