scorecardresearch
 

गैंगस्टर काला जठेड़ी को कोर्ट से झटका… आज नहीं कर पाएगा गृह प्रवेश 

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. वह आज यानी 13 मार्च को गृह प्रवेश नहीं कर पाएगा. पहले कोर्ट ने बुधवार को उसके सोनीपत के झठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए 2 घंटे की परोल दी थी. मगर, सोनीपत पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर हाथ खड़े कर लिए हैं. 

Advertisement
X
गैंगस्टर काला जठेड़ी की अनुराधा मिंज से कड़ी सुरक्षा के बीच 12 मार्च को शादी हुई.
गैंगस्टर काला जठेड़ी की अनुराधा मिंज से कड़ी सुरक्षा के बीच 12 मार्च को शादी हुई.

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. वह आज यानी 13 मार्च को गृह प्रवेश नहीं कर पाएगा. पहले कोर्ट ने बुधवार को उसके सोनीपत के झठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए 2 घंटे की परोल दी थी. उसे तीसरी बटालियन यूनिट से बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ सोनीपत ले जाया जाना था. मगर, सोनीपत पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर हाथ खड़े कर लिए हैं. इसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश बदल दिया है.

Advertisement

इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी. मंगलवार 12 मार्च को 6 घंटे की पेरोल के दौरान काला झठेड़ी की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज के साथ कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच दिल्ली में शादी हुई थी. हाई कोर्ट के आदेश के तहत गैंगस्टर काला जठेड़ी को मंगलवार की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की पेरोल मिली थी.

यह भी पढ़ें- मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, सुर्ख लाल जोड़ा... काला जठेड़ी से शादी के बाद ऐसे नजर आई लेडी डॉन, Exclusive बातचीत

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शादी

दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष पैलेस में काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी की रस्में संगीनों के साए में हुई. उनकी सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. अत्याधुनिक हथियारों से लैश कमांडो की तैनाती के साथ ही ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही थी. आसपास की छतों पर भी पुलिस तैनात थी. सभी पुलिसकर्मियों ने बॉडी कैमरा लगा रखा था. शादी के बाद काला जठेड़ी भारी सुरक्षा के बीच वापस तिहाड़ जेल चला गया. वहीं, मैंडम मिंज परिजनों के साथ हरियाणा के सोनीपत चली गई. 

Advertisement

खुद स्कॉर्पियो चलाकर पहुंची थी लेडी डॉन

लेडी डॉन अनुराधा खुद स्कॉर्पियो ड्राइव करके सोनीपत से दिल्ली पहुंची थी. उसके साथ परिवार के लोग भी मौजूद थे. वहीं, काला जठेड़ी भारी सुरक्षा बल के साथ तिहाड़ जेल से सीधे बैंक्वेट हॉल में पहुंचा था. बताते चलें कि काला जठेड़ी और अनुराधा की लव स्टोरी की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी. उस वक्त दोनों अलग-अलग जुर्म के मामलों में वॉन्टेड थे और फरारी काट रहे थे. 

दोनों ने चुपके से हरिद्वार में शादी भी रचा ली. मगर, घरवालों के अरमानों को पूरा करने और कानून की नजर में अपने रिश्ते को एक नाम देने के लिए दोनों ने इस बार अपनी शादी की खबर को सार्वजनिक किया है. गौरतलब है कि काला जठेड़ी पर संगीन गुनाहों के चालीस अलग-अलग मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ मकोका जैसी संगीन धाराएं तक लगा रखी हैं. वहीं, अनुराधा चौधरी के खिलाफ 19 केसे दर्ज हैं. फिलहाल वह जमानत पर बाहर है. 

अब एलएलबी की पढ़ाई कर रही है अनुराधा 

पढ़ी लिखी अनुराधा चौधरी फर्राटेदार इंग्लिश तो बोलती ही है, लेकिन अब वह एलएलबी की पढ़ाई भी कर रही है. उसका इरादा आगे चल कर काला जठेड़ी के केसे खुद ही लड़ने का है. एक पत्नी के तौर पर वो घर में जठेड़ी को सपोर्ट करना चाहती है, तो वहीं एक लॉयर के तौर पर अदालत में उसकी वकालत करना चाहती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement