दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए शनिवार का दिन मुसीबत लेकर आया. मेट्रो की येलो लाइन में खराबी आने के बाद से यात्रियों को परेशानी हुई. येलो लाइन सेवा में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गईं. मेट्रो की टनल में पानी भर गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ.
जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन और चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन के बीच की टनल में पानी की पाइप लाइन में लीकेज हो गई, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके बाद कश्मीरी गेट सेक्शन में मेट्रो परिचालन ठप हो गया. बाद में दिल्ली मेट्रो की ओर से जानकारी दी गई की कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच केवल सिंगल लाइन संचालन शुरू हो पाया है. ऐसे में अपने यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वो वॉलेट लाइन का इस्तेमाल करें.
इस तरह जिन यात्रियों को केंद्रीय सचिवालय से लेकर कश्मीरी गेट जाना था, उन्हें खासकर परेशानी हुई. मेट्रो में आई इस खराबी के कारण मेट्रो रुक-रुक कर चल रही थी. इसके चलते राजीव चौक पर काफी ज्यादा यात्रियों की भीड़ भी जुट गई थी.
दिल्ली-गुड़गांव तक सेवाएं प्रभावी
येलो लाइन पर पड़ने वाले मुख्य इलाके जैसे एम्स, हौज खास, मालवीय नगर समेत दक्षिणी दिल्ली के तमाम इलाकों में सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं, लेकिन सबसे ज्यादा असर दिल्ली से गुड़गांव जाने वाले यात्रियों पर पड़ा. इससे पहले भी 21 मई को येलो लाइन में खराबी आ गई थी. दिल्ली के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास इलेक्ट्रिक लाइन टूट जाने के कारण लोगों को अच्छी खासी मुसीबत उठानी पड़ी थी. इस खराबी के दौरान कई यात्री कुतुब मीनार स्टेशन पर ही फंस गए थे.