scorecardresearch
 

कोरोना: दिल्ली के लिए 500 रेलवे कोच देगी केंद्र सरकार, होगा बेड का इंतजाम

रविवार को दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एलजी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक हुई. बैठक के बाद अमित शाह ने ट्वीट में कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा.

Advertisement
X
अमित शाह की फाइल फोटो
अमित शाह की फाइल फोटो

Advertisement

  • दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक
  • बैठक में कई फैसलों को हरी झंडी

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. मरीजों की बढ़ती तादाद और अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने रविवार को फैसला किया कि दिल्ली को 500 रेलवे कोच मुहैया कराए जाएंगे. दिल्ली को रेलवे कोच मुहैया होने से बेड्स की संख्या बढ़कर 8 हजार हो जाएगी. रेलवे कोच में वो हर मेडिकल सुविधा होगी जो किसी कोरोना मरीज के इलाज में चाहिए होती हैं.

बता दें, रविवार को दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एलजी अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक हुई. बैठक के बाद अमित शाह ने ट्वीट में कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. साथ ही कुछ दिन के बाद कंटेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement

अमित शाह ने कहा, दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी व दिशा निर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने AIIMS में Telephonic guidance के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है, जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके. इसका हेल्पलाइन नंबर सोमवार को जारी हो जाएगा. दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में Contact mapping अच्छे से हो पाए, इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी. साथ ही अच्छे से मॉनिटरिंग हो, इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

शाह ने कहा कि दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार व कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो सोमवार तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. भारत सरकार ने दिल्ली सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूर्णतः आश्वस्त किया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement