आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है. इसके जरिए पार्टी लोगों से राय मांग कर रही है कि क्या अरविंद केजरीवाल को "बीजेपी की साजिश" के तहत गिरफ्तार किए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. लोगों की राय ली जा रही है कि क्या केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से सरकार चलाना जारी रखना चाहिए. वहीं बीजेपी ने भी इसके विरोध में जनमत संग्रह कराने का ऐलान किया है.
दरअसल, ईडी ने केजरीवाल को कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. मुख्यमंत्री यह दावा करते हुए केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए कि उसका समन "अवैध और राजनीति से प्रेरित" था. पार्टी का दावा है कि अब जांच एजेंसी द्वारा अन्य नेताओं की तरह केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है, जिसके चलते इस अभियान की शुरुआत की गई है.
'...तो मेरी दिल्ली ना ही कहती'
उधर, आप के इस अभियान पर कांग्रेस और बीजेपी ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने एक्स पर लिखा, "मेरा निजी तौर पर मानना है कि AAP के मुखिया और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अगर नई शराब नीति लाने से पहले दिल्ली में जनमत संग्रह करवाया होता तो बेहतर होता. एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री देने से पहले जनमत संग्रह करवाया होता तो मेरी दिल्ली ना ही कहती. शराब पीने की उम्र को 25 से घटा कर 21 करने से पहले जनमत संग्रह करवाया होता तो बेहतर होता. मेरी दिल्ली ना ही कहती."
केजरीवाल इस्तीफा देकर कानूनी कार्रवाई का सामन करें: कांग्रेस
अल्का लांबा ने आगे कहा, "CBI जांच के डर से नई शराब नीति वापस लें या ना लें पर जनमत संग्रह करवाया होता तो बेहतर होता, मेरी दिल्ली ना ही कहती. अगर यह सब तब करवाया होता तो आज ना जेल जाने का डर सताता, ना ही CM की कुर्सी जाने का, और ना ही जनमत संग्रह करवा पूछने की नौबत आती. अरविंद केजरीवाल को मनीष सिसौदिया और सत्येंद्र जैन की तरह इस्तीफा दे किसी दूसरे काबिल विधायक को जिम्मेदारी सौंपते हुए, कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए."
बीजेपी भी कराएगी जनमत संग्रह
वहीं दिल्ली बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी के हस्ताक्षर अभियान के विरोध में 2 दिसंबर को जनमत संग्रह कराने का फैसला किया है. नेता विजय गोयल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "कल 2 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट न. 6 पर शराब घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सच्चा और सही जनमत संग्रह करेंगे, जिसमें जनता से पूछा जाएगा कि गिरफ्तार होने पर केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या नहीं? आप लोग भी जनमत संग्रह में भाग लें."