अब से कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के संभल में एक गन्ने के खेत में छुपे इनामी बदमाश को करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने घेर लिया था, लेकिन जब एनकाउंटर की नौबत आई तो कई कोशिशों के बाद भी पुलिस की बंदूक से गोली नहीं चली. ऐसे में एक पुलिसवाले ने मुंह से ही ठांय-ठांय कर बदमाशों को डरा कर एनकाउंटर करने की कोशिश की थी. जिसके बाद इस लाइव एनकाउंटर के वीडियो ने सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों में खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
एनकाउंटर के दौरान संभल की पुलिस की 'ठांय-ठांय' पर प्रदेश के ADG का बयान, पूरे कदम को बताया 'बेवकूफी'. @nehabatham03 और @shwetasplash के साथ देखिए #एकऔरएकग्यारह.
पूरा कार्यक्रम: https://t.co/8BLROvgts7 pic.twitter.com/eYI7Lk9Oji
— आज तक (@aajtak) October 15, 2018
अब खबर आ रही है कि संभल एनकाउंटर की तर्ज़ पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में 5 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के द्वारा एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. ऑर्गनाइज़र के द्वारा Shout 'Thain Thain' in CP to celebrate eco-friendly diwali के नाम से इवेंट पेज बनाकर लोगों से कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आने के लिए कहा जा रहा है. वहां पहुंचने के बाद इको- फ्रैंडली दिवाली मनाई जाएगी. इसका मतलब जनता वहां बंदूक या पटाखे से दिवाली नहीं मनाएंगे बल्कि मुंह से 'ठांय-ठांय' की आवाज़ निकालकर दिवाली का जश्न मनाएंगे.
बताया जा रहा है कि इसका आयोजन 5 नवंबर यानी सोमवार की शाम 5 से 6 बजे तक होगा. इस इवेंट को 'द वंडर बॉटल' नामक फेसबुक पेज ने ऑर्गनाइज किया है. जिसने स्लोगन दिया 'यह दिवाली ठांय-ठांय वाली' है. इस इवेंट में जाने के लिए लोगों में काफी उत्साह है. अब तक लगभग 3 हजार लोगों ने इस इवेंट में जाने की सहमति दे दी है और लगभग 16 हजार लोग जाने के इच्छुक हैं.