scorecardresearch
 

अब अपना मेट्रो स्‍मार्ट कार्ड दिखाइए और पुस्तकों पर 15 फीसदी रियायत लें

मेट्रो से सफर करने वाले लोगों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों और कर्मचारियों को रियायती दर पर पुस्तकें मुहैया करने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के साथ एक करार किया है.

Advertisement
X
दिल्‍ली मेट्रो
दिल्‍ली मेट्रो

अगर आप मेट्रो कार्ड लेकर घूमते हैं तो आपको किताबों पर 15 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. मेट्रो से सफर करने वाले लोगों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों और कर्मचारियों को रियायती दर पर पुस्तकें मुहैया करने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के साथ एक करार किया है.

Advertisement

डीएमआरसी और एनबीटी ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये, जिसके मुताबिक दोनों संगठन अपने अपने परिसरों में एक दूसरे को अपनी प्रमोशनल गतिविधियां करने देंगे. इसके तहत चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर पुस्तकों की दुकानें खोली जाएंगी. वहीं, पुस्तक मेले के दौरान मेट्रो कार्ड की बिक्री को प्रोत्साहित किया जाएगा.

इस पायलट परियोजना के तहत एनबीटी मेट्रो बुक शॉप कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों पर 14 नवंबर से खोली जाएंगी. वहां मेट्रो कार्ड दिखाने पर एनबीटी अपनी पुस्तकें 15 फीसदी रियायत पर देंगी.

Advertisement
Advertisement