scorecardresearch
 

'आफताब ने गला घोंटकर उसकी हत्या की', कोर्ट में सुनवाई के दौरान बोले श्रद्धा के पिता

श्रद्धा वॉकर के पिता ने क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान कहा कि श्रद्धा ने अपनी मां और मुझको बताया था कि आफताब उसको मारता था. इसके अलावा उन्होंने कहा अक्टूबर में महाराष्ट्र पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी, दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर 2022 को दोबारा शिकायत दर्ज की. 

Advertisement
X
श्रद्धा मर्डर केस की कोर्ट में सुनवाई जारी (फाइल फोटो)
श्रद्धा मर्डर केस की कोर्ट में सुनवाई जारी (फाइल फोटो)

दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड मामले में साकेत कोर्ट में श्रद्धा के पिता और भाई का क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया. इस दौरान श्रद्धा के पिता ने कई अहम खुलासे किए. क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान श्रद्धा वॉल्कर के पिता ने कहा कि आफताब ने पुलिस स्टेशन में बताया था कि उसने श्रद्धा का गला घोंटकर मारा था उसके बाद उसके शरीर के टुकड़े किए थे.  

Advertisement

श्रद्धा वॉकर के पिता ने क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान कहा कि श्रद्धा ने अपनी मां और मुझको बताया था कि आफताब उसको मारता था. इसके अलावा उन्होंने कहा अक्टूबर में महाराष्ट्र पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी, दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर 2022 को दोबारा शिकायत दर्ज की.  

दिल्ली की साकेत कोर्ट में शुक्रवार को भी मामले की सुनवाई जारी रहेगी. श्रद्धा के पिता और भाई का क्रॉस एग्जामिनेशन शुक्रवार दोपहर 2 बजे किया जाएगा. 

क्या है श्रद्धा मर्डर केस? 

मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वॉल्कर एक डेटिंग एप Bumble के जरिए आफताब पूनावाला से मिली थी और दोनों में प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे, लेकिन श्रद्धा के परिवार वाले इस रिलेशनशिप के खिलाफ थे. जिसके बाद श्रद्धा और आफताब दिल्ली चले आए और महरौली के छतरपुर इलाके में किराए पर एक फ्लैट में रहने लगे. मई 2022 में दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्साए आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर आस-पास के जंगलों में फेंक दिया.  

Advertisement

मुंबई पुलिस को हुआ था आफताब पर शक

श्रद्धा की मौत का पता तब चला, जब उसके एक दोस्त ने पिता को बताया कि बहुत दिनों से उससे संपर्क नहीं हुआ है. ऐसे में श्रद्धा के पिता को शक हुआ और उन्होंने मुंबई पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. मुंबई पुलिस ने आफताब से दो बार पूछताछ की. साथ ही श्रद्धा की कॉल डिटेल्स की भी जांच की, जिससे पता चला की उसका फोन मई 2022 से ही बंद है. मुंबई पुलिस को आफताब पर शक हुआ उसने दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन को इत्तला किया. दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. 

 

Advertisement
Advertisement